March 28, 2023

जानिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास कितनी संपत्ति है ? अपनी गर्लफ्रेंड कियारा पर कितना खर्च करते है ?

दोस्तों बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा को कौन नहीं जनता होगा जिन्होंने हालही में शहीद वीर जवान विक्रम भतरा की बायोपिक करी थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ख़ास पहचान के साथ आए है और उनके फंस का काफी प्यार भी मिल रहा है। आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास कितनी जायदाद है और वह किन किन चीज़ो का शौक रखते है। सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले है और उनकी उम्र 36 साल है, वह 16 जनुअरी 1985 में पैदा हुए थे। उन्होंने अपना करियर बतौर एक मॉडल शुरू किया था और फिर एक्टिंग में आगे बढे।

सिद्धार्थ सिर्फ हिंदी फिल्मे ही करते है। उन्होंने साल २०१० में कर्ण जोहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर ‘माई नेम इज़ खान’ फिल्म में काम किया था। फिर कुछ समय बाद सिद्धार्थ ने करन जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया जो कि साल 2012 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद भी किया। सिद्धार्थ ने उसके बाद हसी तो फसी, एक विलेन, कपूर एंड संस, बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तेफ़ाक़, ऐयारी, जबरिया जोड़ी, मरजावाँ, परम वीर चक्र और शेरशाह फिल्म करी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी श्कूल कि पढ़ाई डॉन बोस्को स्कूल एंड बिरला विद्या निकेतन से करी जो दिल्ली में है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इतनी हिट फिल्मे देने के बाद अब 5 से 7 करोड़ एक फिल्म करने के लेने शुरू करे है। वह कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करने के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रूपए लेते है। सिद्धार्थ मल्होत्रा नई ज़ीलैण्ड टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर भी है। उन्होंने 18 साल कि उम्र में ही अपना मॉडलिंग करियर शुरू करदिया था और वह विदेशो में रैंप वाक भी कर चुके है जैसे पेरिस, रोम और नई यॉर्क में।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक फ्लैट मुंबई के बांद्रा में पाली हिल्स में है जो कि काफी आलिशान और बड़ा है। इस फ्लैट में तीन बेडरूम्स है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास एक Mercedes Benz ML Class SUV है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है। सिद्धार्थ के पास लैंड रोवर कि रेंज रोवर कार भी है जिसकी कीमत 4 करोड़ है। सिद्धार्थ को बाइक चलाने का भी काफी शौक रखते है और उनके पास 12 लाख रूपए कि हार्ले डैविडसन बाइक भी है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा कि कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर्स है यानी 75 करोड़ रूपए है और वह सालाना 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते है यानी हर महीने 50 लाख से ज्यादा की कमाई। सिद्धार्थ को स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर फिल्म के लिए मोस्ट प्रोमिसिंग डेब्यू के लिए स्टारडस्ट अवार्ड मिला था। सिद्धार्थ को साल 2014 में बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड भी दिया गया था जो उन्हें मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर के लिए। सीड मल्होत्रा को मोस्ट स्टाइलिश में के लिए साल 2017 में GQ अवार्ड भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *