कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में काम कर चुके कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर चुके हैं। इस बार सिद्धार्थ सागर द कपिल शर्मा शो में एक अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस और गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान जैसे शो में काम कर चुके सिद्धार्थ सागर टीवी से जैसे गायब हो चुके हैं। ड्रग्स की लत ने सिद्धार्थ सागर की जिंदगी तबाह कर दी है। ड्रग की आदत की वजह से सिद्धार्थ सागर अक्सर विवादों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सिद्धार्थ सागर ने फिर से ड्रग्स लेने शुरू दिए हैं। जिसके बाद सिद्धार्थ सागर को रीहैब सेंटर भेज दिया गया था। लगता है कि सिद्धार्थ सागर ने ड्रग्स की लत से छुटकारा पा लिया है। यही वजह है जो सिद्धार्थ सागर अब टीवी पर वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

लंबे अर्से के बाद TV पर लौटे सिद्धार्थ सागर।
सिद्धार्थ सागर ने द कपिल शर्मा शो में धमाकेदार एंट्री कर ली है। बीते एपिसोड में सिद्धार्थ सागर सिंगिंग टीचर बनकर सबको हंसाते नजर आए। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ सागर ने अपने कमबैक के बारे में बात की है। सिद्धार्थ सागर ने कहा, ‘मैंने सालों पहले केस तो बनता है नाम के शो में काम किया था। मेरे इस शो को काफी पसंद किया गया था। मुझे लगता है कि मेरी परफॉर्मेंस को देखकर ही मुझे द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने ऑफर दिया है। कपिल भाई के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आने वाला है। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत शानदार है। कपिल शर्मा सेट पर लगातार लुक बदलते रहते हैं। उनकी परफॉर्मेंस देखना मजेदार है।
नशे की वजह से बदनाम हो चुके हैं सिद्धार्थ सागर।
गौरतलब है कि बीते साल ही मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ सागर को नशे की हालत में पकड़ा था। इस दौरान सिद्धार्थ सागर बुरी तरह से नशे की चपेट में आ चुके थे। साल 2018 में इस बात का खुलासा हुआ था कि सिद्धार्थ सागर को ड्रग्स लेने की आदत पड़ चुकी है। जिसके बाद सिद्धार्थ सागर ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे