April 1, 2023

खतरों के खिलाडी सीजन ११ की कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी की तबियत खराब, पति ने लगा दिए कुछ कम्भीर आरोप

खतरों की खिलाड़ी श्वेता तिवारी खतरों से खेलकर तो वापिस आ गयी, लेकिन खतरों से खेलने के बाद अब बीमार पड़ गयी है। उनकी टीम की तरफ से जो स्टेटमेंट आया है उसमे साफ़ तौर पर कहा गया है कि बोहोत ज्यादा यात्रा करने और बिज़ी स्केड्यूल में रहने और मौसम के बदले मिजाज़ से मिजाज़ न मिला पाने की वजह से उनकी तबियत ख़राब है। श्वेता तिवारी इस समय अस्पताल में एडमिट है, उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था, लेकिन वह बहुत जल्द वापस आ जाएँगी। श्वेता तिवारी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया है जिसमे वह एक किताब का स्क्रीनशॉट पोस्ट करती है।

निवेदिता मेनोन ‘सीइंग लिखे अ फेमिनिस्ट’ और इसके बाद यह जो पूरी हालत हुई है श्वेता तिवारी की, उसके बाद उनके पति का भी एक सोशल मीडिया पर बयान आया है जिसमे वह साफ़ तौर पर कह रहे है कि मेरी श्वेता की जो लड़ाई चल रही है वो अपनी जगह है। लेकिन यह एक्टर बेचारे क्या कुछ नहीं करते आप लोगो का प्यार पाने के लिए, कम खाते है, बॉडी बनाते है और फिर एक दिन इनके दिल पर आजाती है बात। कुल मिलकर उन्होंने यही कहा है कि श्वेता जल्द ठीक हो जाए लेकिन श्वेता की जो हालत हुई है उसके लिए वही ज़िम्मेदार है।

क्युकी यह जितने भी एक्टर्स होते है यह अच्छा दिखने के लिए और आप सबका प्यार पाने के लिए अक्सर कम कहते है, ज्यादा वर्जिश करते है और ऐसा लगातार करने से इनके दिल पर असर होने लगता है। खैर अब यह तो रही बात अभिनव कोहली की लेकिन, हम आप लोगो से जानना चाहते है कि क्या वाकई आप लोगो को भी ऐसा लगता है कि हद से जयदा फिटनेस फ्रिक होते है एक्टर्स अच्छा दिखने के लिए। हालही में वर्ल्ड हार्ट डे भी होकर गया है और उस दौरान लोगो ने कई तरह की बातें करी थी कि किस हद तक ज़रूरी होता है जिम या फिटनेस को अहमियत देना।

क्या वाकई आपलोग यह मानते है कि यह जो शोबिज के चेहरे है, यह कुछ ज्यादा ही फिटनेस पर ध्यान देते है। बाकी प्रोफेशन के लोग इतना ध्यान नहीं देते। आपलोग इसपर अपनी क्या विचार रखते है हमे ज़रूर बताये। साथ ही श्वेता तिवारी जल्द स्वस्थ हो क्युकी श्वेता तिवारी बहुत सारे लोगो के लिए इंस्पिरेशन भी है। बहुत सारे लोग उनसे बहुत कुछ सीखते भी है, और जो झगड़ा उनका चल रहा है अपने पति अभिनव कोहली के साथ वो जल्द ख़तम हो जाए।

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी वो भी जल्द एक्टिंग के करियर में डेब्यू करने की तैयारी कर रही है। देखना यह है कि आने वाले दिनों में श्वेता तिवारी कब जल्द से जल्द वापिस आ जाती है। यह जो स्टेटमेंट आया है अभिनव कोहली का इसपर भी लोग कई तरह के सवाल उठा रहे है। लोग बोल रहे है कि आपकी पत्नी की तबियत खराब है और आप इस समय तो चुप रह सकते थे लेकिन आपने फिर भी बोल दिया कि ये एक्टर बिचारे क्या नहीं करते आपको खुश रखने के लिए आपका प्यार पाने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *