June 1, 2023

बार बार बुड्ढी बुलाने पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, देखिये एक्ट्रेस ने पोस्ट में क्या कहा

आज के वीडियो में आपको श्वेता तिवारी के रिएक्शन के बारें में बताएँगे। टेलीविज़न एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आजकल खूब चर्चा में रहती है। हालही में खतरों के खिलाडी शो में उन्होंने हिस्सा लिया था और वो फाइनल में से एक थी। श्वेता तिवारी अपनी उम्र से काफी जवान लगती है और इसी वजह से वो खबरों में लगती है। श्वेता तिवारी की उम्र 40 साल है और अपनी फिटनेस और खूबसूरती उनके फैंस को बोहोत ज्यादा पसंद आती है। उनके शारीरिक बदलाव और उनकी पर्सनालिटी बोहत करिश्माई है जिसको फैंस बोहत पसंद करते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो उनको बोहत ज्यादा ट्रोल भी किया करते है और उनको बूढी-बूढी भी कहा जाता है। इस कमेंट पर श्वेता तिवारी ने अपना रिएक्शन दिया है।

श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनको इस कमेंट से कोई फरक नहीं पड़ता कि कोई उनको बूढी कहे। उनका कहना है कि उन्हें बूढी लगना ज्यादा अच्छा लगता है। वो चाहती है कि वो बूढी हो और वो ज्यादा उम्र जिए। क्युकी कुछ लोग ऐसे है जिनका जवानी में ही निधन हो जाता है। वो चाहती है कि वो बोहत आगे बढे और इस उम्र को एन्जॉय करे। उनका कहना था कि ‘जब में बूढी कमेंट सुनती हूँ तो मुझे वास्तव में लगता है कि में कितनी भाग्यशाली हूँ क्युकी में बूढी हो रही हूँ।

मैं अभी भी ज़िंदा हूँ बूढी होने के लिए। बोहत जवान लोग है जिनकी बुढ़ापे की पिक्स नहीं आएंगी। में बोहत खुश हूँ की में बूढी हो रही हूँ और मैं बुढ़ापा देखन चाहती हूँ। मैं अपनी पूरी ज़िन्दगी अपने बच्चो के साथ बिताना चाहती हूँ। मेरा परिवार सबका ख्याल रखेगा। मुझे झुर्रिया चाहिए, शरीर पर बुढ़ापे की रेखाएं और सब कुछ जो भी बुढ़ापे में आता है।

मुझे जल्दी मरने का कोई शौक नहीं है। और हर कोई जो भी मुझे ये महसूस कराता है कि मैं बूढी हो रही हूँ मैं उससे काफी प्रसन्न होती हूँ कि मैंने एक साल और जी चुकी हूँ बूढी होने के लिए।’ दोस्तों ये बात तो वैसे आप सब जानते ही है कि श्वेता तिवारी एक बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस है और उनकी खूबसूरती का मुकबका आज भी कोई नहीं कर पाया है।

उनकी हर एक अदा पर फैंस आहें भरते है और सोशल मीडिया पर उनकी हर एक पोस्ट को लाईक और कमेंट भी किया करते है। खैर देखते है श्वेता आगे हमे किस-किस वेब सीरीज या फिर टीवी शो में नज़र आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *