एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने ब्रा वाला बयान देकर अपने लिए आफत मोड़ ली है। जिसके बाद बवाल को बढ़ता देख अब श्वेता ने भी माफ़ी मांग ली है। दरअसल आपको बता दे कि पिछले दिनों भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने श्वेता तिवारी ने कह दिया था “सीरीज में भगवान मेरे ब्रा का साइज ले रहे है।” श्वेता की इसी बात से विवाद हो गया था। लेकिन बाद में पता चला कि श्वेता जिस भगवान की बात कर रही थी वो इस सीरीज में उनके को एक्टर सौरभ राज जैन है।

मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगंगना सूर्यवंशी भी थी। ये सभी अपनी आने वाली वेब सीरीज शोज टोपर के प्रमोशन की घोषणा के लिए आए थे। लेकिन इसके बाद श्वेता को उनके बयान के लिए न सिर्फ बातें सुनाई गई बल्कि धार्मिक भावनाये आहात करने के आरोप में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हुई। और अब श्वेता ने इसके लिए माफ़ी मांग है। श्वेता ने एक बयान जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है “ये मेरे नोटिस में आया है कि मेरे को-स्टार के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया गया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। जब उस बयान के कॉन्टेक्स्ट को समझा जायेगा तो पता चलेगा कि ये बयान में ‘भगवान’ सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है, जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवन की भूमिका निभा चुके है। लोग एक्टर्स के कैरक्टर के नामो से जुड़ जाते है इसीलिए मैंने मीडिया से बातचीत में वो उदहारण दिया था लेकिन इसे गलत समझा गया। मुझे इस बात का दुःख है।”
श्वेता ने आगे कहा “मैं खुद भगवन में बेहद विश्वास करती हूँ इसीलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक भावनाये ठेस पहुंचने का मेरा कोई इरादा नहीं था। लेकिन मुहे मालूम चला कि इससे अनजाने में ही लोगो की भावनाये आहात हुई है। ये जान ले कि मेरा अपने शब्दों या कामो से किसी को ठेस पहुंचने का कोई इरादा नहीं था इसीलिए मैं माफ़ी मांगती हूँ।” आपको बता दे कि श्वेता तिवारी के टीवी शो शोज टोपर में सौरभ ब्रा फिटर के किरदार में है।
सौरभ इससे पहले महाभारत टीवी शो में भगवन कृष्ण का किरदार निभा चुके है और इवेंट के शो साहिल ने उनसे पूछा कि आप अभी तक टीवी में भगवन का किरदार नभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार निभा रहे है। इसी पे श्वेता ने हस्ते हुए कह दिया था कि भगवन मेरे ब्रा का साइज ले रहे है। और श्वेता पर इसी मामले में भोपाल के सोनू प्रजापति ने FIR फाइल की थी। वैसे ये पहला मामला नहीं है जिसकी वजह से श्वेता तिवारी कंट्रोवर्सी में फसी है।
श्वेता तिवारी की निजी ज़िन्दगी भी कंट्रोवर्सी से भरी हुई है। राजा चौधरी से शादी और तलाक के बाद वो अभी तक अभिनव कोहली से भी अपनी दूसरी शादी को लेकर लाइम लाइट में थी। श्वेता की अभिनव से दूसरी शादी टूट चुकी है और बेटे की कस्टडी को लेकर भी उनका विवाद चल रहा है।