बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे एक्टर है जो अपनी छोटी सी छोटी चीज़ की जमकर नुमाइश करते है लेकिन यहाँ कच ऐसे कलाकार भी है जो मरते मर जाते है और उनके नेक काम लोगो को पता भी नहीं चल पाते है और शायद सुष्मिता सेन का ये दर्द भी आपको कभी पता नहीं चल पाता अगर ट्विंकल खन्ना उनसे इस बारे में ना पूछती सुष्मिता सेन के इस दर्द में एक माँ की जीत छुपी है और ये माँ की जीत खुद से पैदा किये बाचों के लिए नहीं है बल्कि इस जीत की कहानी अनाथ आश्रम से आयी उन बेटियों की है जिन्हे उनके माँ बाप ने कचरा समझ कर फेक दिया है दो बेटियों की माँ बन चुकी सुष्मिता सेन ने पहेली बार अपने इस दर्द से पर्दा उठाया है। ट्विंकल खन्ना की शो में जब सुष्मिता ने बताया की जब उन्होंने अपनी पहेली बेटी रेनी को अडॉप्ट किया तो उन्हें पुरे तीन साल तक कोट में लड़ाई लड़नी पड़ी और जब उन्होंने अपनी दूसरे बेटी अलीशा को अडॉप्ट किया तो उन्हें पुरे दस साल तक उन्हें लड़ाई करनी पड़ी।
आज तक सबको यही लगता था की सुष्मिता सेन अनाथ आश्रम गयी और दो बाचे अडॉप्ट कर लायी लेकिन अब सुष्मिता सेन ने अपने एक इंटरव्यू में एक ऐसी सच्चाई बताई है की सुनने वाले भी रो पड़े है सुष्मिता ने बताया की जब वो पहेली बार मिस यूनिवर्स बानी तब उन्हें पहेली बार एक एडॉप्शन सेण्टर में लाया गया उस वक़्त वो सिर्फ 19 साल की थी सुष्मिता ने कहा की वो दिल तोड़ देने वाला था क्योकि मैं तब सिर्फ तस्वीरें ही खिचवा रही थी मैंने तब अपने परिवार वालों से पूछना शुर किया की मैं अगर एक बच्चा अडॉप्ट करना चाहु तो मुझे कितनी मुश्किल होगी। सुष्मिता से तब लोगो ने कहा की अगर वो तब ऐसा करती है तब उनकी शादी में उन्हें बहुत दिक्कत होगी लेकिन उस समय सुष्मिता ने किसी की एक ना सुनी तब श्श्मिता ने रेने को गोद लेने का विचार बनाया लेकिन असली जंग तो अब शुरू हुई थी सुष्मिता ने बताया की उनके मामले को हाई शत में पहुंचने के लिए तीन साल तक लग गए सुष्मिता ने बताया की जज ने बताया की मैंने अगर इस कांटेक्ट पर सिग्न कर दिए तो और तमने इस काम को ठीक से नहीं किया तो तम और मैंने दोनों ही इस काम के लिए ज़िम्मेदार होंगे। सुष्मिता ने कहा की जज की बात सुनकर वो कोट में ही रोने लग गयी।
फिर जज ने उनके पिता से सवाल पूछ की आपकी बेटी की शादी और सब इस फैसले से प्रभावित होगा आपको इससे कोई संसय तो नहीं है फिर सुष्मिता ने बताया की उनके पापा बहुत सच्चे आदमी है और उन्होंने कोट में भी कुछ ऐसा ही कहा सुष्मिता ने कहा की मेरे पिता कोट में जज के सामने बोले की कोई भी पिता इस फैसले से सहमत तो नहीं होगा लेकिन हमने अपनी बेटी को इस तरह से बड़ा नहीं किया उसकी पहचान सिर्फ ये हो की वो किसी की पत्नी है मेरी बेटी अपने फैसले को पूरी तरह से निभाएगी उसके साथ मेरा और पुरे परिवार का सपोर्ट है।