विकिपीडिया के एक्स कोफाउंडर लेर्री सेंगर का एक ट्वीट है जिसमे उन्होंने साफ़ तौर पर यह कहा है कि विकिपीडिया एक भरोसे के लायक मंच नहीं है बल्कि अब यह लेफ्टिस्ट का प्रोपोगंडा बन कर रह गया है। उनके इस खुलासे के लिए शुशांत सिंह राजपूत कि बहिन प्रियंका ने उन्हें धन्यवाद् दिया है। आप जानते ही है कि विकिपीडिया पेज शुरू से ही संदेह के घेरे में रहा है।

जहा तक शुशांत सिंह राजपूत कि अचानक मृत्यु का सवाल है बहुत पहले ही विकिपीडिया पेज पर यह लिखदिया गया था कि शुशांत की मौत फ़ासी से खुदखुशी करने से हुई है, जबकि इसके करने का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है और सी बी आयी अभी भी जांच कर रही है। उसके बाद शुशांत के फैंस ने एक बहुत बड़ा आंदोलन चलाया था ऑनलाइन, उसके बाद जिमी वेव्स जो विकिपीडिया के फाउंडर है उन्हें ट्विटर पर आकर कहना पड़ा कि हमारे सोर्सेज के मुताबिक यह खबर सही है ।
और फिर RTI फाइल करी गयी नीलोत्पन मीनल कि तरफ से और उसमे यह जब निकल कर सामने आया कि अभी तक तो सीबीआई भी नहीं जानती है कि क्या हुआ था तो फिर ये विकिपीडिया कहा से दावा कर रहा है। इस खबर के बाद जिम्मी वेल्स की बोलती बंद हो गयी थी और अब उसके बाद यह बयान आया है लेर्री सांगेर का है जो कोफाउंडर रह चुके है विकिपीडिया के और अभी उससे अलग हो चुके है।
उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। इस पूरे में शुशांत की बहन प्रियंका ने यह भी मिन्नत करी है कि विकिपीडिया को उनकी हाइट सही बतानी चाहिए जिसमे खुद शुशांत बता रहे है कि उनकी हाइट 180 सेंटीमीटर है। यहाँ यह समझलेना ज़रूरी है कि सच बोल लेना कितना ज़रूरी होता है। शुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद हमने जाना कि किस तरह से सोशल मीडिया कितना बड़ा रोल प्ले करता है हमारी बात सामने लाने के लिए।
किस तरह से मैं स्ट्रीम मीडिया इस बात पर ज़ोर नहीं दे रहा था लेकिन हम लोग सोशल मीडिया पर सामने आये और फिर यह बात सीबीआई को सौपी गयी। लेकिन अब जिस तरह से स्तिथि बानी हुई है, विकिपीडिया भी एक तरह से सोशल मीडिया ही कहेंगे उसको आज उसकी भी कलाई खुल रही है और ये सच सामने आ रहा है कि वो तो एक वामपंथी प्रचार का स्तर है।