शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के साथ पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ, वो अपनी मन की बात का परिचय अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी के साथ देती रही है। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को लेकर कई सारी बातें सामने आई और शिल्पा के मन में क्या चल रहा है वो उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर पता चलता रहा। अब राज कुंद्रा अपने घर वापस आ चुके है क्युकी उन्हें ज़मानत मिल चुकी है, तो शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक और स्टोरी शेयर करी है और इस स्टोरी में क्या लिखा है यह हम आपको ज़रू बताएँगे। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक किताब में लिखी हुई कुछ लाइन्स शेयर करी है और इस क्वोट के ज़रिए शिल्पा ने धीरे धीरे सब नार्मल होने के संकेत दिए है।

सभी जानते है कि हालही में राज कुंद्रा घर वापस आ गए है। अब इस स्टोरी में जो विस्तार में लिखा है वो अंग्रेजी की लाइन्स है, लेकिन हम आपको उसका हिंदी अनुवाद यहाँ बताएँगे। उस पेज पर लिखा था ‘हमने सुना है बुरा वक़्त हमे परिस्तिथियों से लड़ने की ताकत देता है। एक समय हमें पता नहीं होता कि हमारे अंदर क्या क्या क्षमता है। लेकिन जब हम बुरे वक़्त का मुकाबला करते है, तो अपने अंदर कि ताकत को क़ाबलियत को पूरी तरह समझ पाते है।
उसमे आगे लिखा है, बुरा वक़्त मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मुझमे इससे लड़ने और वापसी करने की हिम्मत है।’ अब इस स्टोरी से समझ में आ रहा है कि शिल्पा शेट्टी खुद को पहले से बेहतर महसूस कर रही है। शिल्पा शेट्टी के हालही में आए इस पोस्ट से उनकी मन की स्तिथि साफ़ समझ में आती है। अगर वर्कफ्रेंड की बात करी जाए तो शिल्पा शेट्टी अब बड़े परदे पर तो वापसी कर चुकी है।
कुल 13 साल के बाद शिल्पा की फिल्म हंगामा 2 आई थी, हलाकि वो बात अलग है कि उसी दौरान राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का मामला हुआ और इस फिल्म को वैसी पब्लिसिटी नहीं मिली जैसी पब्लिसिटी शिल्पा देना चाहती थी। शिल्पा शेट्टी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करे तो एक्ट्रेस शब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में वो नज़र आने वाली है। शिल्पा बहुत जल्द इंडियाज़ गॉट टैलेंट को भी जज करती दिखाई देंगी।
यह जो मामला है राज कुंद्रा वाला यह अभी चल ही रहा है, बहुत सारे सच अभी सामने आने बाकी है। वक़्त बताएगा कि किस तरह से यह मामला आगे बढ़ता है लेकिन इतना ज़रूर है कि चीज़े पहले से बेहतर हो रही है और शिल्पा को ऐसा लगता है कि अब कि सब कुछ धीरे धीरे नार्मल हो जायेगा।