March 30, 2023

शिल्पा के पति राज कुंद्रा फिर जा सकते है जेल, इस बार क्या कांड किया है ?

आज के वीडियो में आपको शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के दोबारा गिरफ्तार होने की खबर के बारें में बताएँगे। जैसा कि आप सब जानते है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इससे पहले काफी बुरे हालात से गुज़र चुके है। राज कुंद्रा के पोर्न केस के पोर्न केस के ऊपर उनको गिरफ्तार किया गया था और वो 2 महीने जेल में गुज़ार कर आये थे। अब वो इस समय ज़मानत पर रिहा हुए है और ज़मानत पर ही अपनी ज़िन्दगी गुज़ार रहे है। लेकिन एक बार फिर से राज कुंद्रा पर गिरफ्तार होने की तलवार लटक रही है।

राज कुंद्रा के खिलाफ अब पैसो की फिरौती का केस दर्ज कर लिया गया है। राज कुंद्रा की कंपनी वियान के काफी समय से बैंक के खातों की जांच-पड़ताल करी जा रही थी। अब इस जांच-पड़ताल में ये बात सामने आयी है कि राज कुंद्रा पैसो की फिरौती में शामिल रहे है। पैसो की फिरौती इस तरह से करी जाती थी कि राज कुंद्रा ने एक एप्प लांच करी थी, जिसपर वो पोर्न वीडियोस बनाते थे और वो वीडियोस इस एप्लीकेशन पर अपलोड करी जाती थी।

उस एप्लीकेशन के कुछ सब्सक्राइबर्स थे जिनसे पैसे लिए जाते थे और फिर वो पैसे 15 अलग कंपनियों में घूम-घुमा कर मेंटेनेंस के नामपर विआन इंडस्ट्रीज में आ जाते थे। विआन इंडस्ट्रीज राज कुंद्रा की कंपनी है और वो पैसे 15 कंपनियों से घुमाकर विआन इंडस्ट्रीज के नाम पर ले लिया करते थे। अब हालही राज कुंद्रा ने कैनेडियन बेस कंपनी भी खरीदी थी जिसके CEO इस समय उनके जीजाजी है और इस कंपनी के साथ मिलकर भी वो पैसो के घपले किया करते थे।

इस बार फिर से शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पैसो के घोटाले के केस में गिरफ्तार किया जा सकता है। शिल्पा शेट्टी जो बोहत मुश्किल से इन सब चीज़ो से निकलकर बहार आई थी और उनकी नयी फिल्म निकम्मा रिलीज़ करी जा रही थी। शिल्पा शेट्टी 14 साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापिस आ रही थी और वो अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा खुश थी।

लेकिन एक बार फिर राज कुंद्रा के कारण उनकी ये फिल्म का फ्लॉप होने का बहुत ज्यादा खतरा है। इससे पहले जब OTT पर शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 2 रिलीज़ की गयी थी तब भी राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया और शिल्पा की फिल्म इसी कारण बहुत बुरी तरह पीटी थी।

अब एक दफा फिर से शिल्पा शेट्टी अपनी नयी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा खुश है, तो एक बार फिर उन्हें राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने का दर सताने लगा है और इसी वजह से उनके करियर पर भी काफी बुरा असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *