पिछले दो सालो में इंडस्ट्री को बोहोत कुछ देखने को मिला है। इन दो सालो में कई बॉलीवुड स्टार्स और प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज के ऑपरेशन और तलाक की खबरे देखने और सुनने को मिली है। आमिर खान और किरण राओ का तलाक, हनी सिंह और शालिनी तलवार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयेशा मुखर्जी के तलाक की खबरे सामने आयी है। शिखर धवन और आयेशा मुखर्जी ने 8 साल की अपनी शादी को तोड़ दिया है। आपको बता दे कि जहा शिखर धवन की यह पहली शादी थी वही उनकी पत्नी की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले आयेशा ने ऑस्ट्रेलिया के एक बिज़नेसमेंन से शादी करी थी।

बताया जा रहा है कि बीते लम्बे समय से दोनों के बीच खटपट की खबरे समय-समय पर सामने आती रही थी। दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो तक कर दिया था। अब इन अफवाहों पर आयेशा की उस पोस्ट ने मोहर लगा दी जो उन्होंने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। आयेशा और शिखर का एक 7 साल का बेटा भी है जिसका नाम ज़ोरावर है। पहले पति से आयेशा की दो बेटिया भी है। आयेशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा एक बार तलाक हो चूका है। लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था।
मुझे काफी कुछ साबित करना था इसीलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गन्दा शब्द है, लेकिन फिर मेरा दोबारा तलाक हो गया। पहली बार जा मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा दरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गयी हूँ और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा कि मैं अपने माता पिता को निराश कर रही हूँ। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चो को नीचे दिखा रही हूँ और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवन का भी अपमान किया है। तलाक काफी गन्दा शब्द था।
आपको बता दे कि जैसे यह खबर इंटरनेट पर वायरल हुई तो कुछ समय में ही शिखर धवन की तरफ से भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट आ गया, लेकिन उन्होंने तलाक पर कुछ नहीं कहा। शिखर धवन की पोस्ट में वह आईपीएल जेर्सी में अपने फैंस को मोटीवेट करते नज़र आए। वही दूसरी ओर शिखर धवन से लोग कमेंट बॉक्स में तलाक से जुड़े सवाल ही कर रहे थे। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया में पली बड़ी आयेशा मुखर्जी की माँ बेंगोली है और पिता ऑस्ट्रेलियन लेकिन उनका जन्म भारत में ही हुआ था।
खेलो में गहरी रुचि रखने वाली आयेशा खुद एक बॉक्सर रह चुकी है। शिखर और आयेशा फेसबुक पर दोस्त बने थे और दोनों के मिलने के पीछे क्रिकेटर हरभजन सिंह का हाथ था। दरअसल बताया जाता है कि शिखर ने आयेशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था और उनकी तस्वीरें देखते ही उनपर फ़िदा हो गए थे।
इसके बाद शिखर धवन ने आयेशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। शिखर उम्र में आयेशा से 10 साल छोटे है और साल 2009 में दोनों ने सगाई कर ली थी। शिखर धवन के घरवाले हलाकि इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। एक तलाकशुदा और 10 साल बड़ी औरत जिसकी दो बेटिया हो, भारतीय परिवार में उसे अपनाना असहज होता ही है।
लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने सभी को मना लिया। साल 2012 में सिख परंपरा से इनकी शादी हुई। बरात में विराट कोहली सहित कई क्रिकटर्स जम कर नाचे थे। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि आयेशा और शिखर का रिश्ता इस मोड़ पर आएगा।