March 26, 2023

शेनाज गिल जल्द ही सलमान खान से साथ अपना पहल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है और जल्द इस फिल्म में नज़र आएँगी

पंजाब की कटरीना कैफ का होने जा रहा है बॉलीवुड डेब्यू सलमान के संग इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगी शेनाज गिल बिग बॉस 13 से फेमस हुई पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शेनाज गिल यूँ तो पुरे देश की चाहिति है वही दबंग सलमान खान की भी वो पसन्दीदार है सलमान से उनकी खूब बनती है बिग बॉस से ही सलमान खान की वो करीबी रही है इसी रिश्ते के चलते सलमान खान ने अब शेनाज के बॉलीवुड के डेब्यू का ज़िम्मा भी उठा लिया है। रिपोर्ट की माने तो पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शेनाज गिल जल्द ही बड़े परदे पर नज़र आने वाली है वो भी सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म के साथ खबरे है की सलमान खान की आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में शेनाज गिल को मौका दिया गया है।


ख़बरों के मुताबिक पूजा हिग्ग्ड़े और सलमान की फिल्म कभी ईद और दीवाली में शहनाज़ की भी एंट्री हो गयी है वो सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष के अपोजिट में दिखाई देंगी शेनाज गिल के रोल को लेकर जयादा जानकारी सामने नहीं आयी है हलाकि इन ख़बरों को लेकर कोई ऑफिसियल अन्नोनेमेंट नहीं हुआ है। खबरे है की सलमान खान ने शेनाज गिल को इस फिल्म के लिए खूब मनाया है बताया जा रहा है की शेनाज के किरदार को लेकर काफी कुछ सेक्रिट रखा गया है और वक़्त आने पर ही ऐलान किया जायेगा अगर ये खबरे सच में सच साबित हुई तो ये खबरे शेनाज के लिए गोल्डन ट्रीट होगी। आखिर शेनाज और सलमान को जोड़ी दर्शकों को एक साथ देखने को जो मिलेगी।

बता दे की सलमान खान की नयी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली सलमान खान के जन्मदिन के मोके पर यानि 30 दिसंबर 2022 को रिलीज़ होगी वैसे इसमें काम के इलावा भी सलमान शेनाज की काफी मदत करते है वो उनके लिए एक इमोशनल सपोर्ट है हालही में वरसिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में भी सलमान को शेनाज के लिए प्रोटेक्टिव होते देखा गया था बताया गया की इस पार्टी में सलमान खान ने शेनाज गिल का खास ख्याल रखा था उनके परिवार ने शेनाज को साथ में बैठा कर खाना खिलाया सलमान वैसे भी शेनाज के लिए काफी प्रोटेक्टिव है कुछ समय पहल जब शेनाज गिल बिग बॉस 15 में गयी थी तब भी सलमान उनके लिए काफी भावुक हो गए थे यहाँ तक की सलमान ने कहा था की शेनाज के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किलों भरे निकले है मैं उनके लिए काम देख रहा हु और खुश हु की वो आगे बड़ रही है मुझे पूरी उम्मीद है की इसी तरह वो आगे उचाइयां छुएंगी। आपको बता दे की शेनाज अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ल के निधन के बाद अब धीरे धीरे उभर रही है कुछ समय पहले भी वो बिग बॉस 15 में पहुंची थी जहाँ उन्होंने सिद्धार्थ को एक ट्रिब्यूट भी दिया था सिद्धार्थ शुक्ल के जाने के बाद से उन्हें फैंस का बेषुमार प्यार मिल रहा है हर कोई शेनाज गिल की अदाओं का दीवाना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *