June 1, 2023

सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज़ अब नहीं रही पहले जैसी, छोड़ दिया ये सब काम

दोस्तों अभी पिछले साल ही शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ के प्यार को बाटता देख उनके फैंस काफी दुखी हुए थे। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का पिछले साल दिल के दौरे की वजह से अचानक निधन हो गया था। सिद्धार्थ के अचानक जाने की वजह से उनकी दोस्त शहनाज़ गिल काफी टूट गयी थी और सदमे में चली गयी थी। शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ के परिवार वाले अभी तक उस गम से उभर रहे है और सिद्धार्थ को मिस करते है। सिद्धार्थ शुक्ला को जिम करना बोहत पसंद था और उनके ज्यादातर जिम में ही स्पॉट किया जाता था।

सिद्धार्थ और शहनाज़ अक्सर साथ घूमते नज़र आते थे। शहनाज़ और सिद्धार्थ के फैंस उन्हें सिडनाज़ कहकर भी बुलाते थे। ये टीवी जगत का कपल बिग्ग बॉस की वजह से बेहद सुर्खिओ में था और लोगो का पसंदीदा कपल था। बिग बाॅस 13’ फेम शहनाज गिल ने अपने प्यार और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही हर जगह से दूरी बना ली लेकिन अब वह धीरे-धीरे काम और सोशल मीडिया पर वापस लौट रही हैं। वहीं हाल ही में उन्हें मुंबई के महबूब स्टूडियो को बाहर देखा गया।

इस दौरान शहनाज ब्लैक आउटफिट में कमाल की लगी। लुक की बात करें तो शहनाज ब्लैक स्पैगिटी टाॅप के साथ मैंचिंग पैंट और जैकेट में स्टाइलिश दिखीं। मिनिमल मेकअप, हाई ब्रेडेड पोनीटेल उनके लुक को चार चांद लगा रही थी। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक शूज पेयर किए थे। इन तस्वीरों में शहनाज का पुराना अंदाज तो नहीं दिख रहा लेकिन फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसा हो भी क्यों ना आखिर ये पहली बार है जब शहनाज सिद्धार्थ के निधन के बाद पब्लिकली स्पाॅट हुईं हैं।

यहां तक कि बिग बॉस के फिनाले के दौरान भी उन्हें घर के बाहर स्पॉट नहीं किया गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पहले पोज देती हैं फिर मीडिया को थैक्यू बोल हाथ जोड़ कर निकल जाती हैं। शहनाज के इस वीडियो और तस्वीरों पर फैंस कई कमेंट कर रहे हैं।

शहनाज आखिरी बार बिग बाॅस 15 के फिनाले पर दिखीं थी जहां उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने रियलिटी शो का 13 वां सीजन जीता था। फिनाले एपिसोड में, सलमान और शहनाज़ दोनों ने सिद्धार्थ के बारे में बात की। बॉलीवुड सुपरस्टार ने यह भी खुलासा किया कि वह सिद्धार्थ की मां के संपर्क में हैं और उनसे बात करने के लिए कॉल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *