सलमान की फिल्म पर शहनाज़ गिल ने तोड़ी अपनी चुप्पी। बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पंजाब की कटरीना कैफ पहली बार बोली। जी है सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली पर शहनाज़ गिल का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने मीडिया इंटरैक्शन में इस बात की तरफ इशारा किया है कि वो फिल्म का हिस्सा है या फिर नहीं। दरअसल बीते कई दिनों से शहनाज़ गिल अपने बॉलीवुड डेब्यू की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। रिपोर्ट्स की माने तो शहनाज़ सलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है।
इसी को लेकर जब एक्ट्रेस से लेकर सवाल किया गया तो उनके जवाब में इन खबरों को और भी हवा दे दी। स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक शहनाज़ गिल से हालही में बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया। दरअसल हालही में जब मुंबई एयरपोर्ट पर पेपराजी ने शहनाज़ से उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कुछ न कहते हुए सिर्फ चुप रहना बेहतर समझा, लेकिन वो हसने लगी।
हलाकि जाने से पहले उन्होंने तोड़ा सीरियस लुक भी दिया जैसे कि वो इस बारें में अभी बात नहीं करना चाहती है। लेकिन उनकी चुप्पी और स्माइल का एक साथ होना कही न कही इन खबरों को ज़ोर दे रहा है कि शहनाज़ वाकई सलमान की नई फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से अपना डेब्यू करने वाली है। वही कई लोगो का ये तक कहना है कि शहनाज़ को देखकर तो ये लग रहा है कि वो चुप नहीं रह पा रही है और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाकर इस खबर का एलान करना चाहती है।
मगर फिल्म की टीम की वजह से वो इस खबर पर पक्की मोहर नहीं लगा पा रही है। अब वाकई फैंस की ये थेओरी सच है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बता पायेगा। लेकिन फिलहाल तो शहनाज़ के इस छुप्पी वाले एक्सप्रेशन ने लोगो की जिज्ञासा सातवे आसमान तक पंहुचा दी है। हर कोई ये जानने के लिए बेताब है और बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है कि आखिर शहनाज़ की फिल्म में ऑफिसियल कास्टिंग कब होगी। वो फिल्म में कैसा रोल निभाने वाली है।
वैसे तो लम्बे समय से ये खबरे आ है कि शहनाज़ गिल सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा के साथ दिखाई देंगी। दोनों के बीच में एक लव एंगल भी दिखाया जायेगा। और तो और शहनाज़ गिल का आयुष के साथ रोमांस भी होने वाला है।
हलाकि अभी इन खबरों पर अभी प्रोडक्शन या फिर फिल्म के किसी बड़े चेहरे से मोहर लगनी बाकी है और उम्मीद करी जा रही है कि जब 11 मई से शूटिंग शुरू होगी तो उसके एक हफ्ते के भीतर ज़रूर सलमान कोई बड़ा विस्फोट कर ही देंगे।