मशहूर पंजाब की एक्ट्रेस एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल अक्सर सुर्ख़ियों में छाई रहती है , वह अक्सर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती है ,शहनाज़ गिल अपने प्रशंसकों को अपनी तस्वीर से प्रभावित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती . हाली में शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें शेयर की है , इस में वह बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही है। उन्होंने ऑफ शोल्डर क्रीम कलर जम्पसूईट पेहना हुआ है.
नशीली आँखों से किया फैंस पर वार।
शहनाज स्मोकी ऑय और पफी पोनी टेल में बेहद खूबसूरत लग रही है, स्मोकी ऑय से शहनाज की आँखें नशीली लग रही है। इसी पे फैंस ने लिखा है , ‘क्वीन’ , एक फैन ने लिखा है ‘ शहनाज द बेस्ट ‘ वहीं फैंस लिखते है ‘ हॉटनेस ओवरलोड ‘.अन्य लिखते है सो ब्यूटीफुल एंड हॉट, अन्य लिखते ईस्ट और वेस्ट शहनाज इस बेस्ट।
शहनाज गिल की फोटो पर किये लोगों ने बोल्ड और हॉट कमैंट्स.
उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘ मैं यहीं हूँ ‘इसके अलावा शहनाज ने दो फोटो शेयर की है , पहली मैं वह बेहद ग्लमौरस नज़र आ रही है , दूसरी फोटो मैं वह कोर्सेट जम्पसूईट मैं दिख रही है।
सलमान खान की फिल्म में आएँगी शहनाज़ कौर गिल।
बिग्ग बॉस 13 के चलते शहनाज़ हुई है काफी लोकप्रिय , हालही में सिद्धार्त शुक्ल के निधन के बाद खोई खोई सी रहती थी शहनाज। अब खबर है की सलमान खान की फिल्म ‘ कभी ईद कभी दिवाली ‘ में नज़र आने वाली है। जिस में वह इनोसेंट और वल्नरेबल का किरदार निभाते हुए दिखेंगी। खबर है शहनाज गिल और सलमान खान की फिल्म 30 दिसंबर , 2022 को रिलीज़ होगी।
बिग्ग बॉस 13 से हुई थी शहनाज गिल लोकप्रिय
बिग्ग बॉस 13 के चलते लोगों के दिलों में बनाई थी अपनी जगह , उनकी और सिद्धार्थ की जोड़ी को दर्शको ने काफी पसंद किया था। उन्हें और सिद्धार्थ को साथ देख कर फंस कहते थे लव बर्ड्स , तो दूसरी और कहते ‘ रब ने बनादी जोड़ी ‘ । पिछले साल सिद्धार्थ शुक्ल के देहांत के बाद शहनाज गुमसुम सी रहने लगी , लेकिन फैंस ने उनके प्यार को ज़िंदा रखा ,फैंस ने सिडनाज़ के हैशटैग्स यूज़ किये और यह बहुत ट्रेंडिंग भी हुआ। ‘ सिडनाज़ फॉरएवर ‘ और ‘ सिडनाज़ जैसा को नहीं ‘ ट्विटर पे दुनिया के टॉप ट्रेंडिंग में से एक है। यह संख्या 171k से से ऊपर जा चुकी है। दूसरी और फैंस ने काफी प्रेसियस मोमेंट्स भी शेयर करे , सिद्धार्त को याद करते हुए एक इमोशनल फैन ने लिखा … ‘ अब नाज में ही सीड है ‘ .