आज के इस पोस्ट में हम आपको शहनाज़ गिल के अपने काम को फिरसे शुरू करने के बारे में बताएँगे। सिद्धार्थ को इस दुनिया से गए लगभग तीन हफ्तों का समय हो चूका है। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज़ की हालत देखते हुए उनके सारे ही प्रोजेक्ट्स को बाद में करने का निर्णय लिया गया है और शहनाज़ के इंडस्ट्री छोड़ने की खबर भी सामने आ रही थी। शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने साथ में कई वीडियो सांग्स में काम किया था और दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी की वह हमेशा साथ साथ ही स्पॉट किए जाते थे।

शहनाज़ की सिद्धार्थ के साथ काफी अच्छी यादें है जिन्हे आसानी से भूलना मुश्किल है और इसीलिए शहनाज़ को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन अब खबरों के मुताबिक शहनाज़ जल्द ही अपने काम को फिरसे शुरू कर लेंगी। शहनाज़ अभी तक सिद्धार्थ शुक्ल के जाने के गम में ही है मगर शहनाज़ गिल के करीबी लोगो का कहना है कि शहनजज जल्द ही काम पर वापस आ जाएँगी। शहनाज़ गिल दिलजीत के साथ पंजाबी फिल्म हौसला रख की शूट्स कर रही थी जब सिद्धार्थ का निधन हुआ था।
इस पंजाबी फिल्म का कुछ हिस्सा लंदन में शूट होना था जिसके लिए शहनाज़ को भी 3 सितम्बर को लंदन जाना था मगर शूट को स्थगित कर दिया गया। अब फिल्म हौसला रख के मेकर्स ने मूवी के प्रमोशनल सांग को शूट करने के बारे में सोचा है। मेकर्स का कहना है कि पहले यह शूट 15 सितम्बर को होना था मगर शहनाज़ की हालत देखते हुए शूट को स्थगित कर दिया गया है। फिल्म के मेकर्स का कहना है कि हम शहनाज़ के ठीक होने और इस गम से बहार आने का इंतज़ार कर रहे है।
हमने 15 सितम्बर को लंदन में शूट करने का प्लान किया था, मगर इन सभी कारणों की वजह से मुमकिन न हो पाया। मेकर्स ने नयी तारिक चुनने का फैसला लिया है और वह चाहते है कि शहनाज़ गिल उन्हें जल्दी से ज्वाइन कर ले क्युकी वह फिल्म का एक एहम हिस्सा है। उनका यह भी कहना था कि वह शहनाज़ के मैनेजर से कांटेक्ट में है और उन्हें यकीं है कि वो उन्हें दो चार दिनों में कांटेक्ट कर लेंगी।
सिद्धार्थ के जाने के बाद से शहनाज़ के फैंस और सेलिब्रिटीज शहनाज़ की काफी चिंता कर रहे है और उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे है। फैंस शहनाज़ को बहुत जल्द स्क्रीन पर देखने के लिए भी दुआ कर रहे है। आपको शहनाज़ गिल के बारे में जानकार कैसा लगा हमे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताए।