कपूर खानदान ने हिंदी सिनेमा जगत को कई बेहतरीन कलाकार दिए है जिनके हुनर से फिल्मी पर्दा हमेशा रोशन रहा है। इन्ही में से एक थे राज कपूर के छोटे भाई शमी कपूर। शमी कपूर के चार्म और हैंडसम पर्सनालिटी का जमाना दीवाना था जब भी शम्मी कपूर का जिक्र चिढ़ता था तो सिर्फ एक चेहरा सामने आ जाता जो सिर्फ तस्वीर से ही दिआलौग नहीं बोलता था बल्कि अपनी हरी आँखों से भी अभिनय किया करता था हालही में शमी कपूर की डेथ सालगिरह थी 14 अगस्त 2011 में 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम साँसे ली थी लम्बे समय से वे किडनी की समस्या से जूझ रहे थे शमी कपूर का जाना कपूर परिवार के लिए एक बड़ा झटका था। महज़ 22 साल की उम्र में साली 1953 में हुई रिलीज़ फिल्म जीवन ज्योति से उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरवात की थी तुम सा नहीं देखा, शहीद, दिल देके देखो, जंगली, प्रोफेसर, चैनटोन, विद्धता, समेत कई सुपरहिट फिल्मो में उन्होंने काम किया पोते रनवीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार ने शमी कपूर ने आखिरी बार काम किया था।

रॉकस्टार फिल्म शमी कपूर के निधन के बाद रिलीज़ हुई थी कपूर परिवार के नयी पीढ़ी के बच्चे फिल्मो में एक्टर्स है वही शमी कपूर का परिवार लाइमलाइट से दूर ही रहता है। वैसे ये तो सब जानते है शमी कपूर ने दो शादियां की थी पहली पत्नी गीता बलि को उन्होंने दिल की गहराईयों से चाहा था गीता बलि और शमी कपूर के दो बच्चा हुए बेटा आदित्य राज और बेटी कंचन कपूर हलाकि गीता और शमी की शादी ज्यादा नहीं चली चेचक की बीमारी के चलते गीता बाली ने 35 में ही दुनिया छोड़ दी थी गीता बाली के निधन के चार साल बाद परिवार के जिद्द के चलते शमी कपूर ने नीना देवी से दूसरी शादी की थी।
कहते है की नीना देवी से शादी करने से पहले शमी कपूर ने शर्त रखी थी की वो शादी के बाद कभी माँ नहीं बनेगी आदित्य और कंचन की माँ बनकर उनकी परवरिश करेंगी नीना देवी ने ऐसा ही किया बता दे की शमी कपूर के बेटे आदित्य भी अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलकर फिल्मी दुनिया में हाथ आज़माया था लेकिन उनके हाथ ज्यादा सफलता नहीं लगी राजकपूर के साथ उन्होंने फिल्म बॉबी और सत्यम शिवम् सुंदरम और गिरफ्तार, धर्म कर्म जैसी कई फिल्मो में एक अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया इसके बाद उन्होंने फिल्म दिल तो बच्चा है जी फिल्मे में एक्टिंग भी की थी हलाकि वे ज्यादा सफल नहीं हुए परिवार में उन्हें मिक्की के नाम से पुकारा जाता है आदित्य मुंबई में अपनी माँ नीना देवी और परिवार के साथ रहते है। आदित्य राज अपना कंस्ट्रक्शन और वेयरहाउस बिज़नेस चलाते है।