कुछ ही दिन पहले सुष्मिता सेन ने अपना ब्रेकअप अन्नोउंस किया था और आज एक और सेलेब्रटी के रिश्ते टूटने की खबर आ चुकी है सबसे बड़ी बात इस कपल ने अभी भी अपना रिश्ता सबके सामने नहीं लाया था लेकिन सबको पता था की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है दोनों की दोस्ती थी और पिछले चार सालों से दोनों एक दूसरे के लिए सेरियस थे इनकी शादी तक की खबरे आ गयी थी और अब अचानक से ब्रेकअप की खबर आयी ये एक्ट्रेस है श्रद्धा कपूर। आपको बता दे की श्रद्धा कपूर लम्बे समय से इंडस्ट्री के सीनियर फोटोग्राफर जय सेठ के बेटे रोहन सेठ को डेट कर रही थी रोहन के साथ श्रद्धा लम्बे समय से रिलेशनशिप में थी और दोनों कई बार पार्टीज में और शादियों में साथ में नज़र आये थे।

मीडिया के सामने कभी भी इन दोनों ने अपने रिश्ते को खोला नहीं लेकिन श्रद्धा कपूर की जब मौसी के बेटे की जब शादी थी तो श्रद्धा कपूर और रोहन एक साथ तब मदिवस थे इस दौरान श्रद्धा का जन्मदिन भी मनाया गया जहाँ पर रोहन ने श्रद्धा के लिए स्पेशल पार्टी ऑर्गेनिस की थी और वहां से दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आयी थी। श्रद्धा और रोहन न वहां पर एक डांस परफॉरमेंस भी दी थी। इतना ही नहीं बल्कि श्रद्धा की प्रोफाइल पर आपको जितनी भी श्रद्धा की खूबसूरत तस्वीरें दिखती है उसके पीछे दिमाग रोहन का ही है क्योकि रोहन सेठ अपने पिता जय सेठ की तरह एक पोर्फोलियो शूट करते है और नामी फोटोग्राफर है इंडस्ट्री के लेकिन आज इनके ब्रेकअप की ख़बरों ने सबको चौका दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप पिछले महीने ही हो गया और तब से श्रद्धा कपूर एक दम लो प्रोफाइल मेन्टेन करे हुए है सह्रदः अभी अपने करियर में फोर्क्स करना चाहती है आने वाला समय उनके लिए काफी बुजी है और इसी लिए वो अभी बस अपने करियर पर धियान देना चाहती है और दोनों की तरफ से अभी तक कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट आया नहीं है क्योकि जाहिर सी बात है की दोनों ने कभी अपना रिश्ता ओफ्फ्सिअल किया भी नहीं लेकिन ये सच खबर है की शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर का रोहन के साथ ब्रेकअप हो चूका है। इस खबर को लेकर आपका क्या कहना है हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय जरूर देना और पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करें।