March 23, 2023

शाहरुख़ की इस हीरोइन के साथ हुआ था भयानक हादसा, 67 कांच के टुकड़े चेहरे से निकले

एक्ट्रेस महिमा चौधरी का बॉलीवुड सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। एक समय महिमा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थी लेकिन धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया। महिमा चौदरी कई सेलेब्स के साथ नाम जुड़ा है जिसमे भारत के प्रसिद्ध टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस का नाम भी शामिल है। कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे से दूरी बनाने लगे। वैसे आपको बता दे कि महिमा चौदरी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म परदेसी से की थी।

इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था और इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। अपने करियर की पहली ही फिल्म में महिमा चौदरी ने ज़ोरदार एंट्री करी थी। महिमा ने समय-समय पर कई खुलासे भी किये है। हालही में महिमा का एक इंटरव्यू तेज़ी से वायरल हुआ जिसमे उन्होंने बताया कि एक्ट्रेसेस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अब कितना बदलाव आया है और इसी के साथ उन्होंने अपने भयंकर कार दुर्घटना का भी ज़िक्र किया।

हालही में महिमा ने अपने साथ हुए कार दुर्घटना के हादसे को भी याद किया। उन्होंने बताया कि दूध वाले ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी जिसमे उनका चेहरा काफी ख़राब हो गया था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिमा ने बताया मैं अपने शूट के लिए जा रही थी, इसी दौरान दूध वाले ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी और पूरी कार टूट गयी थी। मेरे शरीर की कोई हड्डी नहीं टूटी लेकिन पूरा चेहरा खराब हो गया था। मुझे लगा मैं मर रही हूँ और उस समय मेरी मदद कोई अस्पताल नहीं आया।

अस्पताल पहुंचने के काफी समय बाद मेरी माँ आई, मेरी माँ के बाद अजय देवगन आए और उन्होंने इस बारे में जानकारी ली। मैंने खड़े होकर जब अपना चेहरा शीशे में देखा तो दर गयी क्युकी ये बेहद डरावना लग रहा था। जब मेरे चेहरे की सर्जरी हुई तो शीशे के 67 पीस निकले थे। आपको बता दे कि महिमा ने बॉलीवुड को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था। आपके रिलेशनशिप का असर पहले काम पर पड़ा करता था। अगर कोई एक्ट्रेस किसी को डेट कर रही होती थी तो लोग लिखते थे कि उन्हें सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेस की तलाश है, जिसने किसी को किस तक न किया हो।

अगर किसी को कोई एक्ट्रेस डेट कर रही होती थी तो कहते ओह वो तो डेट कर रही है। अगर एक्ट्रेस ने शादी कर ली तो फिर भूल ही जाइए करियर को और अगर बच्चा हो गया फिर तो करियर बिलकुल ख़त्म। वैसे आपको बता दे कि साल 2006 में महिमा की मुलाकात आर्किटेक बिज़नेसमेन बॉबी मुखर्जी से हुई थी। दोनों के बीच नज़दीकिया बढ़ती चली गयी। बताया जाता है कि इस कपल ने 19 मार्च 2006 को अमेरिका के लास वेगास के एक होटल में बेहद ही गुपचुप तरीके से शादी करी।

इसके बाद महिमा ने साल 2007 में अपनी बेटी कराना को जन्म दिया। हलाकि इस कपल के बीच कुछ ठीक नहीं रहा और महिमा ने अपने पति से कुछ सालो के बाद ही अलग हो गयी और महिमा इस समय सिंगल मदर के रूप में अपनी बेटी की परवरिश कर रही है। और ख़ास बात ये है कि महिमा ने अब तक अपने पति से तलाक नहीं लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *