जैसा की आप सब जानते है कि आर्यन खान केस के बाद से शाहरुख़ खान बिलकुल घर में बंद है और वो सोशल मीडिया से भी दूर दूर है। शाहरुख़ खान हालही में दिल्ली गए थे और इसके लिए भी उन्होंने गुपचुप तरीके से जाने का सोचा। शाहरुख़ खान मुंबई के कलीना टर्मिनल से प्राइवेट प्लेन से दिल्ली गए। लेकिन शाहरुख़ खान के दिल्ली से वापस आने पर पपराजी वही पर थे। लेकिन शाहरुख़ खान ने मीडिया से बचने के लिए एक छाता और कहते से अपना मुँह छुपा कर अपनी कार तक चले गए। शाहरुख़ खान जब आर्यन से मिले आर्थर रोड जेल गए तब भी मीडिया ने शाहरुख़ खान से बात करनी चाहिए थी, मगर तब भी शाहरुख़ खान ने सब को टाल दिया।

शाहरुख़ खान पहले भी लोकिहि रहते थे मगर आर्यन के केस के बाद वो पब्लिक और मीडिया को बिलकुल नज़रअंदाज़ करने लग गए है। शाहरुख़ खान ने अपने जन्मदिन पर सालो पुराणी परंपरा को भी तोड़ दिया और अपने फैंस को बहार हाथ तक हिलाने नहीं आए। शाहरुख़ खान के फैंस एक पूरा दिन उनका इंतज़ार करते रहे मगर शाहरुख़ खान अपने फैंस के लिए बहार नहीं आए और इस सब का कारण आर्यन खान केस है। आर्यन खान केस की वजह से शाहरुख़ खान बिलकुल भी मीडिया और पब्लिक को नज़रअंदाज़ कर रहे है।
शाहरुख़ के दिल्ली जाने के बारे में यही खबरे थी कि शाहरुख़ आर्यन के केस में किसी ऑफिसियल से मीटिंग करने गए है और इस केस को वो जल्द से जल्द सुलझाना चाहते है ताकि वो आगे बढ़ सके और आर्यन के लिए भी तोड़ा आराम मिल सके। अब देखते है कि आगे इस केस में कैसा होता है। आर्यन खान जेल में लगभग एक महीना रह कर आए है। इस सारे समय में शाहरुख़ खान और गौरी खान ने अपनी चुप्पी बनाए रक्खी है।
शाहरुख़ और गौरी काफी बार मीडिया के सामने आए, मगर दोनों ने इस केस के बारें में कोई भी ब्यान नहीं दिया है। खबरों के मुताबिक शाहरुख़ खान आर्यन से जेल के बाद अब शाहरुख़ खान की मैनेजर पूजा धड़लानी को विदेशी मीडिया से इंटरव्यू की बोहोत ज्यादा रिक्वेस्ट आ रही है। विदेशी मीडिया शाहरुख़ खान से आर्यन खान के केस के बारें में जानना चाहते है और इंटरव्यू लेना चाहते है।
लेकिन समय की वजह से शाहरुख़ खान ने इन सभी मीडिया वालो को मना कर दिया है। खबरों में ये बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान सोशल मीडिया के द्वारा आर्यन खान के केस के बारें में अपना पहला ब्यान देंगे। इस बयान के बाद आर्यन खान केस सुलझने के बाद वो बाद में दूसरी विदेशी मीडिया पर अपना इंटरव्यू देंगे। शाहरुख़ खान को UK और US मीडिया से बोहोत ज्यादा मांग आ रही है। आपको शाहरुख़ खान के इस वयवहार और सोच को जानकर कैसा लगा हमे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताए।