शाहरुख़ खान वो बॉलीवुड स्टार है जिनके घर पर हर त्यौहार मनाया जाता है। ईद, दिवाली, होली, गणेश चतुर्थी, क्रिसमस और सही मायने में कहा जाए तो शाहरुख़ के घर में पूरा हिन्दुस्तान बस्ता है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक बार जब शाहरुख़ के बच्चो ने उनसे पुछा कि उनका धर्म क्या है, तो शाहरुख़ ने अपने बच्चो को क्या जवाब दिया था। और इसी के साथ किंग खान ने अपने बच्चो का नाम आर्यन, सुहाना और अब्राहम खान क्या सोच कर रक्खा, इस बारे में भी हम आपको बताते है। दरअसल शाहरुख़ खान ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था। शाहरुख़ ने कहा था कि वो चाहते थे कि उनके बच्चो का नाम ऐसा हो जो हर हिंदुस्तानी कि ज़ुबान पर आसानी से बैठ जाए।

आपको बता दे कि शाहरुख़ खान जहा मुसलमान है, तो वही गौरी खान हिन्दू है। ऐसे में शाहरुख़ के बच्चे उनसे यही पूछते है कि उनका धर्म क्या है और इस सवाल का जवाब शाहरुख़ बेहद ही दार्शनिक तरीके से अपने बच्चो को देते है। शाहरुख़ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी बच्चे मेरे से ये पूछते है कि हमारा धर्म क्या है, तो इसका जवाब में देता हू “आप पहले भारतीय है और आपका धर्म इंसानियत है।”
शाहरुख़ बताते है कि मैं कई मर्तबा बच्चो के इस सवाल का जवाब पुराने हिंदी सांग्स को गाकर भी देता हूँ। यह सांग है ‘तू हिन्दू बनेगा न मुस्लमान बनेगा।’ ज़ाहिर है कि शाहरुख़ खान ने अपने बच्चो को बहुत अच्छी बात कही, कि धर्म किसका क्या है ये बात इतनी ज़रूरी नही, ज़रूरी ये कि आप इंसान कैसे है।
खैर अगर शाहरुख़ के वर्कफ्रेंड की बात करे तो, शाहरुख़ खान एक लम्बे आरसे के बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले है। शाहरुख़ की आने वाली फिल्म का नाम पठान है, जिसकी शूटिंग में शाहरुख़ इन दिनों दिनरात एक किये हुए है। इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ दीपिका पादुकोण और सलमान खान भी नार आने वाले है।
इस फिल्म में जॉन अब्राहिम एक विलेन का किरदार निभाते नज़र आएँगे। इसी के साथ शाहरुख़ साउथ के निर्माता अटली के साथ भी फिल्म लायन की शूटिंग में बिजी है। lekin आर्यन खान ड्रग्स केस की वजह से कुछ समय के लिए शाहरुख़ ने अपनी इन सभी फिल्मो को होल्ड पर दाल दिया है। लेकिन उम्मीद है कि शाहरुख़ फिरसे जल्दी वापसी करेंगे और इन रुकी हुई शूटिंग्स को फिर स्टार्ट करेंगे।