June 1, 2023

शाहरुख़ खान पर है किसीके के खून का इलज़ाम ? चल रहा है मर्डर केस

पठान के शूट के लिए स्पेन जाने से पहले लगता है कि शाहरुख़ की सबसे बड़ी मुसीबत हल होने वाली है। दरअसल इन दिनों बॉलीवुड के किंग खान कोर्ट के चक्कर लगाने को मजबूर हुए है। फिल्म रहीस के वक़्त हुए एक हादसे में शाहरुख़ खान के नाम पर एक बोहोत बड़ा इलज़ाम लगाया गया। उनकी वजह से वह पर मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मामला 2017 का है जब शाहरुख़ खान की फिल्म रहीस का प्रमोशन ज़ोरो पर चल रहा था। शाहरुख़ खान मुंबई से दिल्ली जा रही अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। उस दौरान वडोदरा प्लाटफॉर्म नंबर 6 पर जब ट्रैन रुकी तो शाहरुख़ खान को वहा भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

उस वक़्त शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए लोगो के बीच टी शर्ट और बॉल भी फेकी थी। इसी समय वह अफरातफरी हुई और पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए वह लाठी चार्ज किया। बताया जाता है कि उस लाठी चार्ज में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने वडोदरा के लोअर कोर्ट में शिकायत दर्ज करी थी और शाहरुख़ खान के खिलाफ इसी लोअर कोर्ट के दर्ज की गयी शिकायत को रद्द करने के लिए गुजरात हाई कोर्ट में पीटशन की गयी थी जिसकी कल गुरुवार को सुनवाई हुई।

क्युकी शाहरुख़ खान की लीगल टीम का ये कहना है कि जिस वयक्ति की उस समय मौत हुई वो पहले से ही दिल का मरीज था और भीड़-भाड़ की वजह से उसे दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है। जिस वजह से शाहरुख़ की टीम ने गुजरात हाई कोर्ट में एक गुपलिया दायर की है और इस केस को बेबुनियाद करार देने की मांग करी है। कई सालो से चला आ रहा ये केस शाहरुख़ के लिए अब जी का जंजाल बनता नज़र आ रहा है।

हालही में शाहरुख़ खान अपने बेटे के केस से बहार निकले है, अपने आप को स्टेबल किया है और वापस लौट रहे है। मगर इस बीच कही न कही शाहरुख़ को इस केस को लेकर थोड़ी टेंशन जरूर थी क्युकी उनपर किसी की मौत का इलज़ाम लगा हुआ है, वो भी तब जब उनका मन्ना है की उन्होंने कुछ भी नहीं किया। ऐसे में शाहरुख़ अपनी इमेज और काम दोनों को ही इस केस से नुक्सान पहुँचाना नहीं चाहते।

जैसा की आप सभी जानते है कि अगले महीने शाहरुख़ खान अपनी फिल्म पठान के लिए पूरी टीम के साथ स्पेन के लिए रवाना होंगे, और वह 12 से 15 दिनों का शूट चलने वाला है। ऐसे में शाहरुख़ स्पेन टेंशन फ्री जाना चाहते है और हालही में फ़िलहाल जो उनके रस्ते की मुश्किल है वो यही केस है। ऐसे में किंग खान की लीगल टीम पूरी तरीके से उनके स्पेन जाने से पहले ये केस रद्द करने की कोशिश कर रही है।

क्युकी खबरों की मानी जाये तो कहा जा रहा है कि इस केस में शाहरुख़ पर कोई मामला नहीं बनता है। जिसकी वजह है कि वह पर और भी लोग थे और किसी को नुक्सान करने की कोशिश नहीं की गयी थी। बस वह से हटने के लिए कहा जा रहा था और इन सभी बातो को देखते हुए केस को काफी हल्का बतया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *