अपने बेटे आर्यन खान के लिए शाहरुख़ खान ने सब छोड़ दिया है। न शाहरुख़ पठान की शूटिंग कर रहे है और न ही लाइन की। अभी किंग खान ने सब होल्ड पर दाल दिया है। जी है दोस्तों 20 अक्टूबर को आर्यन खान की ज़मानत पर कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है और उसका असर शाहरुख़ की आने वाली फिल्म पठान और लाइन पर भी हो रहा है। पठान का स्पेन स्केंडल अब तक अटका हुआ है वही लाइन पर इन दिनों डमी शूटिंग करी जा रही है। पठान से जुड़े सोर्सेज ने बताया ‘डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद तो 2 अक्टूबर को स्पेन चले गए थे, हलाकि आर्यन खान केस के बाद वो इंडिया वापस आ गए।

मेकर्स वह मलरोकका, कडीज और वेजेर ढीला फ्रंटरो में दो गांव की शूटिंग करने वाले थे। पठान पहली फिल्म थी जो उन तीनो लोकेशंस पर शूट होती।’ यानी शाहरुख़ के लिए मेकर्स ने बलिदान दिया है और फिलहाल वो किंग खान की वापसी का इंतज़ार कर रहे है, क्युकी वो भी समझते है कि फ़िलहाल शाहरुख़ के लिए काम नहीं उनका बेटा ज़रूरी है। आपको बता दे कि क्रेड गलियारों में स्पेन से जुड़ी कुछ खबरे सामने आई है।
वह चर्चा ये है कि स्पेन में पठान के साथ-साथ शाहरुख़ खान का पान-मसाला शूटिंग भी तय थी। वाहा अजय देवगन उन्हें ज्वाइन करने वाले थे, पहले वो शूटिंग लंदन में करने वाले थे लेकिन फिर उसे स्पेन में शिफ्ट कर दिया गया ताकि पठान के शूटिंग में ही उसकी भी शूटिंग हो जाए, हलाकि अजय देवगन की टीम ने इसको मना कर दिया। वैसे आपको बता दे कि शाहरुख़ की फिल्म लाइन की शूटिंग बिना उनकी मौजूदगी के हो रही है। सेट पर मौजूद डमी शॉट से शूटिंग चल रही है।
उनके बॉडी डबल पर लॉन्ग शॉट वाले विज़ुअल फिल्माए जा रहे है। वैसे पठान में हो रही देरी का असर टाइगर 3 पर भी पड़ रहा है। दोनों एक ही पैनल की फिल्म है। इंडिया से दोनों के एक्शन डायरेक्टर सुनील रॉड्रिक्स भी एक है। साथ ही आर्यन खान की कुशल शेम लेने और शाहरुख को लॉयर्स की जानकारी देने में सलमान खान का हाथ रहा है। टाइगर 3 से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ‘ऐसे में वो पिछले हफ्ते टाइगर 3 की चल रही रिहर्सल में शामिल नहीं हो पाए थे।
सिर्फ कटरीना अपने हिस्से की रिहर्सल गुज़रे हफ्ते में कर पाई है। अगले दो से तीन दिनों में सलमान और इमरान हाश्मी रिहर्सल शुरू करेंगे। फिर दस दिनों की रिहर्सल के बाद दोनों फिल्म का क्लाईमैक्स शुरू करेंगे। उसके तहत दोनों की भिड़ंत पाकिस्तान में दिखाई जाएगी। इसके लिए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के दफ्तरों के सेट तैयार किए गए है।’ ज़ाहिर है कि शाहरुख़ खान की फिल्म के मेकर्स भी उनके इस बुरे वक़्त के साथ है। यही वजह है कि अटली और सिद्धार्थ आनंद शाहरुख़ की वापसी के इंतज़ार में है।