June 3, 2023

KK के बाद अब शाहरुख़ खान की हुई तबियत खराब, जानिए कौनसी बीमारी हुई किंग खान को

2023 में एक के बाद एक तीन फिल्मो के एलान के बाद 5 जून को जैसे ही शाहरुख़ खान के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई, उनके फैंस तोड़ा मायूस हो गए। लेकिन आज हम आपको आज वो खबर देने जा रहे है जिससे आपकी उदासी तोड़ी कम हो जाएगी। अगर आप ये सोच रहे है कि शाहरुख़ को कोविड की वजह से उनके घोषित फिल्मो की शूटिंग में या फिर उनकी रिलीज़ में कोई दिक्कत आने वाली है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

जी हां दोस्तों शाहरुख़ खान ने खुदको घर में कैद कर लिया है। वो कोरोना पॉजिटिव तो है लेकिन उनके लक्षण बहुत सामान्य बताये जा रहे है। पिछले कुछ दिनों में मुंबई में कोरोना के केसेस तो बढे है और अपने भी देखा होगा कि पहले भी कुछ सेलेब्स कोविड का शिकार हुए है। अभी पृथ्वीराज के रिलीज़ से कुछ दिन पहले अक्षय कुमार भी कोविड पॉजिटिव हो गए थे, लेकिन वो बाद में जल्दी से ठीक भी हो गए।

इससे पहले भी कार्तिक आर्यन के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी। लेकिन वो भी बाद में ठीक हो गए और एकांत में आराम कर रहे है। वही आदित्य राय कपूर और कटरीना कैफ के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई है। लेकिन राज़ की बात ये है कि इस बार की लेहेर पिछले साल के कोविड की तरह जानलेवा साबित नहीं हो रही है। अच्छी बात ये भी है कि महज़ एक हफ्ते के बाद आइसोलेशन के बाद ही लोग कोविड नेगेटिव हो जा रहे है।

ऐसे में शाहरुख़ खान भी एक हफ्ते तक आइसोलेशन में रहेंगे और इस बीच उनकी तीनो फिल्मो के बाकि काम निपटाए जायेंगे। शाहरुख़ के तीनो फिल्मो के प्रोडूसर अपनी रिलीज़ डेट को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाह रहे। सब जानते है कि अगर 2023 शाहरुख़ खान के नाम पर बुक है तो बस बुक है। 2023 से शुरुवात करके शाहरुख़ पूरे 4 साल बाद सिनेमा पर एंट्री मरेंगे। और इसका सबसे बड़ा फायदा उनकी पहली फिल्म पठान को मिलेगा।

ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ हो रही है और एक तो रिपब्लिक डे का मौका और ऊपर से चार साल बाद किंग खान की फिल्म। लिहाज़ा फिल्म को लेकर बम्पर ओपनिंग मिलना तय है। ऐसे में फिल्म के प्रोडूसर फिल्म की रिलीज़ डेट उसी तरीके से रखना चाहते है जैसा शाहरुख़ ने तय किया है। हम भी यही उम्मीद करते है कि शाहरुख़ जल्द ही कोविड नेगेटिव हो और अपनी फिल्मो के सेट्स पर वापसी करे। क्युकी उनके सामने काम काफी ज्यादा है और वक़्त भी काफी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *