इन दिनों शाहरुख़ खान अपने बड़े बेटे आर्यन खान की वजह से सुर्खियों में बने हुए है। आखिरकार 28 अक्टूबर को आर्यन खान को बेल मिल गई है। हलाकि इसी बीच शाहरुख़ खान का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है, जिसमे वो कहते है कि मेरा नाम मेरे बच्चो की ज़िन्दगी खराब कर सकता है। दरअसल शाहरुख़ ने साल 2008 में एक जर्मन टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के सबसे बड़े डर के बारे में बात करी थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था ‘ज़िन्दगी में मेरा सबसे बड़ा डर मेरे बच्चो के लिए है। मुझे आशा है कि, वे मेरी छाया से बाहर रह सकेंगे।
कम से कम में यही चाहता हूँ।’ शाहरुख़ ने आगे कहा था ‘मेरा सबसे बड़ा डर उन पर मेरे फेम का प्रभाव है। मैं नहीं चाहता हूँ कि वो कभी उससे लड़े और कहे कि ओह, मैं अपने पिता से बेहतर हूँ। मैं ये भी नहीं चाहता हूँ कि वो पूरी तरह से इस बात में डूब जाए कि उन्हें कुछ करने की ज़रुरत नहीं है, क्युकी वो मेरे बच्चे है। ये बिलकुल सच है कि मेरा नाम उनकी ज़िन्दगी खराब कर सकता है। मैं ऐसा नहीं चाहता हूँ। मैं नहीं चाहता कि वो मेरे बच्चो के रूप में जाने जाए बल्कि मैं उनके पिता के रूप में जाना जाना चाहता हूँ।’
आपको बता दे कि 25 दिनों तक शाहरुख़ के बड़े बेटे आर्यन खान NCB की हिरासत में थे। उन्हें ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। शाहरुख़ खान अपना पूरा ज़ोर लगा रहे थे कि किसी तरह उनके बेटे आर्यन को ज़मानत मिल जाए लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम हो रही थी। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख़ अपने बेटे से मिलने मुंबई के आर्थर रोड जेल भी पहुंचे थे। यह पहला मौका था जब वो अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद उससे मिलने आए थे।
खैर बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने अपने दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। कभी वो खाली हाथ आँखों में सपने लिए मुंबई की ओर निकले थे। उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि वो बॉलीवुड पर राज करने वाले है। लेकिन कड़े संघर्ष के बाद जब उन्हें सफलता मिली तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे देखर वो बॉलीवुड के किंग खान बन गए और आज उनकी दुनिया भर में फैन फोल्लोविंग है। हलाकि पिछले कुछ दिनों के चलते शाहरुख़ को अपने बड़े बेटे आर्यन के चलते काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन अब ख़ुशी कि बात तो ये है वो आर्यन वापस लौट आए है और शाहरुख़ के चेहरे की मुस्कान भी वापस लौट आयी है।