June 6, 2023

शूट पर लौटे शाहरुख़ ने रक्खी सामने ये शर्त, बेटे आर्यन के खातिर पापा ने लिया फैसला

शाहरुख़ खान की हालही में एक तस्वीर सामने आयी थी जिसमे वो पठान के सेट पर स्पॉट किये गए थे। ये देखकर शाहरुख़ के फैंस काफी खुश और राहत महसूस कर रहे थे कि आखिरकार उनके किंग खान ने वापसी कर ली है। ज़ाहिर है इस समय शाहरुख़ के लिए उनका परिवार भी ज़रूरी है और अपना काम भी। लिहाज़ा शाहरुख़ खान काम में जितने ईमानदार रहते है उतना ही अपनी निजी ज़िन्दगी में भी। शाहरुख़ खान को एक पारिवारिक इंसान के तौर पर जाना जाता है जिसके लिए उनका परिवार सबसे पहले है।

और अब तो उनका परिवार उनके लिए और ज्यादा एहम हो गया है जबसे उनका बेटा आर्यन खान ड्रग्स मामले में फसा था। शाहरुख़ खान पहले से भी ज्यादा अपने बेटे आर्यन को हर संभव समय देना चाहते है। आर्यन के जेल से रिहा होने के बाद आखिरकार शाहरुख़ खान ने फिरसे शूटिंग शुरू करी। शाहरुख़ खान ने सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में अपने स्पेशल कम्यो के लिए भी शूटिंग शुरू कर दी है। इसी के साथ शाहरुख़ ने अपने फिल्म निर्माताओं के सामने एक साफ़ तौर पर ये शर्त रख दी है कि वो फिलहाल मुंबई से बहार शूटिंग नहीं करेंगे।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख़ के करीबी दोस्त ने बताया कि शाहरुख़ ने अभी सिर्फ इसलिए काम फिर से शुरू किया है क्युकी वह नहीं चाहते कि मेकर्स को कोई नुक्सान हो। क्युकी वह जितना संभव हो सके आर्यन के करीब रहना चाहते है। वह अब आर्यन के बिना कही बहार नहीं जायेंगे।

इन दिनों वह अपने पूरे परिवार के साथ नई ईयर हॉलिडे प्लान कर रहे है। लेकिन शूटिंग के लिए वह विदेश नहीं जायेंगे। हलाकि इस बारें में वह अगले साल ही कोई फैसला लेंगे। ज़ाहिर है कि शाहरुख़ खान इस समय दो चीज़ो को सँभालने में पूरी कोशिश कर रहे है और वो है अपना काम और अपने परिवार को संभालना।

शाहरुख़ की यही अदा तो फैंस को पसंद आ रही है। एक कमिटेड एक्टर होने के साथ-साथ एक कमिटेड पिता होने का भी पूरा फ़र्ज़ निभा रहे है। तब तक फैंस आप भी हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि शाहरुख़ खान को फिरसे पठान के सेट पर देख कर आपको कैसा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *