March 28, 2023

शाहरुख़ खान हो सकते है गिरफ्तार ? पुलिस के हाथ लगे CCTV फोटेज

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको शाहरुख़ खान के अगले बड़े प्लान के बारे में बताएँगे। जैसा की आप सब जानते है कि आर्यन खान केस एक बार फिर गंभीर हो गया है और इस केस में अब एक नया मोड़ आ चुका है। यह नया मोड़ आर्यन खान के लिए नहीं बल्कि शाहरुख़ खान के लिए एक मुसीबत बनता जा रहा है। प्रभाकर सेल के दिए गए अफिडेवेत पर जांच करने पर पैरल मुंबई और स्काइजेसन जगहों की CCTV फोटागेस की वीडियोस में पूजा धाधलानी की कार पैरल मुंबई आई है। जहा प्रभाकर सेन के हिसाब से KP गोस्वाभी और पूजा धाधलानी मिले थे और पूजा ने आर्यन खान को छुड़वाने के लिए 50 लाख दिए थे।

अब अगर पूजा ने आर्यन खान के लिए के पी गोस्वाभी को रिश्वत दी थी, तो यह एक जुर्म है। अब इसमें शाहरुख़ खान के खिलाफ केस बना कर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। खबरों के मितबिक शाहरुख़ खान कल रात में मुंबई के कलीना टर्मिनल से प्राइवेट प्लेन में दिल्ली गए है। शाहरुख़ खान दिल्ली में बहुत ही हाई ऑफिसियल से मीटिंग करने वाले है, जिनसे इस केस के बारे में मीटिंग करी जाएगी और हो सकता है इस केस को जल्द से जल्द सुलझाया जाए और बाकी केसेस भी जल्द ख़त्म हो जाए।

समीर वानखेड़े को पहले ही इस केस से हटा दिया गया है, और उनका इस केस से हट जाना ही शाहरुख़ खान के लिए अच्छी खबर है क्युकी बॉम्बे टाउन में पहले ही समीर वानखेड़े का डर बैठ चुका है। अब दोस्तों शाहरुख़ खान की मैनेजर पूजा ददलानी के ऊपर प्रभाकर सेन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आर्यन को बचाने के लिए 50 लाख रूपए सैम डिसूज़ा और के पी गोस्वाभी को दिए थे।

सैम डिसूज़ा ने कोर्ट से बेल बिफोर अरेस्ट ले रक्खी है और उन्होंने ये बताया है कि वो इस केस में शामिल नहीं है, मगर के पी गोस्वाभी ने पैसे लिए थे जो बाद में वापस भी कर दिए गए क्युकी वो आर्यन को छुड़वा नहीं सके थे। अब इस केस की जांच-पड़ताल में पूजा की SUV कार लोअर पैरल मुंबई के CCTV फोटेज में मिली है। पुलिस से अभी तक 10 से 15 cctv फोटेज देखी है।

इन फोटेज में पूजा की नीली marcedes जिसके बारे में प्रभाकर सेन अपने अफिडेवेत में बता चुके है। के पी गोस्वाभी के खिलाफ केस लग चुका है और पूजा ददलानी को भी अपना ब्यान रिकॉर्ड करवाना पड़ेगा। अगर रिश्वत कही से भी साबित हो गई तो शाहरुख़ खान को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। क्युकी शाहरुख़ खान ही इसके पीछे है।

उन्होंने ही पूजा ददलानी के सहयोग से अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश करी होगी। अब शाहरुख़ खान के दिल्ली से मुंबई आने पर ही पता चल पायेगा कि इस केस में आगे क्या बनता है। आपको शाहरुख़ खान के इस नए प्लान के बारें में जान कर कैसा लगा, हमे ज़रूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *