शाहरुख़ खान के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर खड़े रहते है। कई फैंस ऐसे भी होते है जिनकी हरकतों पर खुद शाहरुख़ भी हैरान हो जाते है। इसी तरह के एक शख्स से उनका सामना हुआ था जिसका ज़िकर खुद शाहरुख़ ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में किया था। बात कुछ ऐसी हुई थी कि शाहरुख़ खान का एक फैन शाहरुख़ के घर में घुस गया था और फिर बिना किसी कि इजाज़त के उनके स्विमिंग पूल में नहाने लगा। जब सिक्योरिटी गार्ड ने पूछा कि क्या वह शाहरुख़ खान से मिलना चाहते है, तो उसने ना कहदिया। शाहरुख़ खान ने बताया था कि बहुत सारे ऐसे फैंस है जो रात में मेरे घर में घुस जाते है।
एक बार एक फैन से में हैरान रह गया था। मेरा इंटरव्यू था या जन्मदिन था तो काफी पत्रकार आये थे।
सब बैठे थे तो उनके साथ ही वो कही से घुस गए। शाहरुख़ खान ने आगे बताया कि होने कपडे उतरे और हमारे स्विमिंग पूल में डुबकी लगाई। फिर वापस गए, तौलिया भी साथ ही लाये थे कपड़े पहने। तब सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया और पूछा कि आप क्या कर रहे हो यहाँ पर ? तब उस फैन ने कहा मैं कुछ भी नहीं कर रहा हूँ।
मैं नहाने आया था उस पानी के अंदर जिसमे शाहरुख़ खान नाहटा है। मैं नाहा लिया है अब मैं जा रहा हूँ। सिक्योरिटी को उनकी बातें अजीब लगी तो उन्होंने शाहरुख़ खान को कॉल किया। शाहरुख़ खान भी ऐसे फैन से मिलना चाहते थे लेकिन फैन ने मिलने से मना करदिया। मैंने कहा कि मैं मिलने आता हूँ, यह तो बड़ा अजीब सा फैन है। तो कहने लगे मिलना विलना नहीं है मुझे। ज्यादा फ्री मत हो मेरे साथ। मैं सिर्फ पानी में नहाने आया था, और अब जा रहा हूँ।
इससे ज्यादा इम्पोर्टेंस नहीं दे सकता मैं और वो फैन फिर वापस चला गया। शाहरुख़ खान के फैंस उनके लिए कितने दीवाने है यह किंग खान बखूबी जानते है। लेकिन शायद यह किंग खान ने भी सोचा नहीं होगा कि उनका कोई फैन उन्हें ही मिलने से मन करके चला जाए।