March 28, 2023

किसने दी शाहरुख़ खान के मन्नत को बम से उड़ाने की धमकी ? पकड़ा गया मास्टरमाइंड

शाहरुख़ खान का घर मन्नत बेहद ही खूबसूरत बांग्ला है और शाहरुख़ का यही बांग्ला मुंबई की शान भी बढ़ाता है। शाहरुख़ के फैंस भी दूर दूर से इस बंगले को देखने आते है और इस बंगले से बाहर निकलते किंग खान की झलक पाने के लिए भी उनके फैंस इकठ्ठा होते है। लेकिन अब खबर आ रही है कि अब शाहरुख़ के इसी आशियाने को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फ़ोन करने वाले इस युवक को धर-दबोचा है।

दरअसल पिछले हफ्ते महाराष्ट्र पुलिस को एक अनजान शख्स का फ़ोन आया। उस व्यक्ति ने दवा किया कि वो मुंबई के पॉपुलर स्थानों पर कई बम विस्फोट करेगा, जिसमे से एक शाहरुख़ खान का प्यारा बड़ा बांग्ला मन्नत भी शामिल था। इसके बाद पुलिस ने फ़ोन करने वाले इस युवक की तलाश करी और उसे जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोट्स की माने तो इस फ़ोन करने वाले का नाम जितेश ठाकुर है। फ़ोन करने वाला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का रहनेवाला बताया जा रहा है।

जब महाराष्ट्र पुलिस ने जबलपुर जिला पुलिस को सतर्क किया तो उन्होंने तो तुरंत कारवाही करी और उस व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया। खबरों में बताया गया है कि पुलिस ने बताया “हमें महाराष्ट्र पुलिस से के कॉल आया, जिसमे कहा गया था कि जबलपुर से आतंकवादी हमले करने का दवा करने वाला एक कॉल किया गया था। उन्होंने इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने में हमारी मदद मांगी।” इसके अलावा पुलिस ने कहा “जब हमने उसे गिरफ्तार किया, तो हमने पाया कि वह एक नियमित अपराधी है।

अतीत में भी उसने CM हेल्पलाइन और डायल 100 पर नशे में फर्जी कॉल किए है।” पुलिस ने कहा कि आरोपी ने नशे में कॉल किया होगा और उसका निजी जीवन उथल-पुथल में था। उसका कोई मकसद नहीं था ऐसा करने का। दरअसल उसका विवाहिक जीवन सुचारु नहीं चल रहा है, जिसके कारण वो हालही में परेशान हो गया था और नशे में ऐसी हरकत करी। बताया जाता है कि जितेश पर IPC सेक्शन 182 505 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वो फिलहाल जबलपुर पुलिस की हिरासत में है। अब बम से उड़ाने की कोई धमकी अगर किसी को भी दी जाए तो पुलिस तो तुरंत एक्शन लेगी ही, भले ही वो धमकी नशे में दी गई हो या फिर सच में कोई इरादा हो ऐसा कुछ करने का। खैर शाहरुख़ के बंगले को तो कोई ऐसा खतरा नहीं नहीं क्युकी धमकी देने वाले उस व्यक्ति को अब जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उसपे कुछ एक्शन लेने के बाद उसे छोड़ दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *