March 23, 2023

ट्वीटर पर शाहरुख़ खान से उनके फैंस ने पूछे यह आठ सवाल – पढ़िए उनके उत्तर

जैसा की किंग खान शाहरुख़ खान ने अपने फैंस से वादा किया था की आज बॉलीवुड में उनके 29 साल पुरे होने की ख़ुशी में अपने फंस के लिए वक़्त निकाल कर उनसे वार्तालाभ करेंगे, तो किंग खान ने वोह वादा निभाते हुए आज पहली बार एक क्विक आस्क SRK खेल रखा। जिसमे 15 मिनट्स में उन्होंने अपने फैंस से बात चित करी। और इस तरह उनके फैंस ने भी उनसे एक के बाद एक मजेदार सवाल पूछे, जिनका शाहरुख़ ने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया। तो आइये आपको बताते है की फैंस के इन आठ सवालों का शाहरुख़ खान ने कैसे मस्त जवाब दिया।

  1. पहला सवाल – आपकी आने वाली फिल्म कब रिलीज़ होगी ?
    उत्तर – अभी जी स्तिथि को देखते हुए मुझे लगता है की तोडा धैर्य के साथ फिल्म रिलीज़ सचेडूल्स बनाना समझदारी है।
  2. दूसरा सवाल – एक शब्द कहो थलापति विजय के बारे में।
    उत्तर – वैरी कूल।
  3. तीसरा सवाल – क्या आने वाले समय में कोई घोषणा है ?
    उत्तर – घोषणा लाउड स्पीकर्स करते है। में अपनी फिल्मो को धीरे धीरे आपके दिलो में आने दूंगा मगर जल्द ही।
  4. चौथा सवाल – आप की सेहत कैसी है ?
    उत्तर – उतनी गज़ब की नहीं है जितनी जॉन अब्राहिम की है, अपनी बनाए हुए हू।
  5. पांचवा सवाल – क्या आप राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म कर रहे हो ?
    उत्तर – बीएस अभी उन्हें कॉल लगाकर निवेदन करने जा रहा हू, वोह देर से सोते है।
  6. छटा सवाल – फिल्म को निकालना अभी सही पसंद नहीं हो सकती है आज कल, डांस नंबर के बारे में क्या ख्याल है? जो हमे कुछ समय तक रोक सके।
    उत्तर – नहीं यार अब तो बहुत साड़ी फिल्मे ही आएँगी।
  7. सातवा सवाल – आप भी बेरोज़गार होगए क्या सर हमारी तरह ?
    उत्तर – जो कुछ नहीं करते वोह।
  8. अथवा सवाल – आज कल रेड चिल्लिएस एंटरटेनमेंट में क्या पक रहा है ?
    उत्तर – कुछ ज्यादा मसालेदार फिल्मे।

    ज़ाहिर है शाहरुख़ ने कुछ मज़ेदार सवालो के दिल खोल कर जवाब दिए, और उम्मीद करते है कि फैंस भी बादशाह के इन जवाबो से संतुष्ट हुए होंगे। इसी के साथ शाहरुख़ खान ने अपनी आने वाली फिल्म पठान का भी तोडा बहुत ज़िक्र किया। और वही राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का जो शाहरुख़ ने जवाब दिया उससे ज़ाहिर है कि हाजिर जवाबी में शाहरुख़ से कोई टक्कर नहीं ले सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *