सिदार्थ शुक्ला के जाने के बाद उनकी अच्छी दोस्त शहनाज़ गिल पर इस समय क्या बीत रही है शायद इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। सिद्धार्थ की मौत से शहनाज़ बेहद सदमे में तो है ही, बल्कि रो रो के उनका बुरा हाल भी हो गया है। हस्ती और खिलखिलाती शहनाज़ एक दम से टूट गई है। शहनाज़ के फैंस यह बखूबी जानते है कि शहनाज़ सिद्धार्थ से कितना प्यार करती थी। शहनाज़ सिद्धार्थ पर अपनी जान छिड़कती थी। यही वजह थी कि बिग बॉस 13 के ख़त्म होने के बाद भी इनका रिश्ता कायम रहा, और यह रिश्ता इतना मजबूत हो गया कि फिर सीड और शहनाज़ हर जगह ज्यादातर साथ में ही स्पॉट किये जाते थे।
इतना ही नहीं शहनाज़ तो सिद्धार्थ से शादी करने को भी बेकरार थी। जी हां दोस्तों इस बात का खुलासा सिद्धार्थ शुक्ला के एक करीबी दोस्त और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मालिक के भाई अबू मालिक ने किया है। शहनाज़ और सिद्धार्थ के रिश्ते पर उन्होंने खुल कर बात करी। आपको बता दे कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के साथ रहे अबू मालिक भी सिद्धार्थ के बेहतरीन दोस्तों में शामिल है। बॉलीवुड भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अबू मालिक ने खुलासा किया कि शहनाज़ ने उनसे कहा था कि वो सिद्धार्थ से कहे कि दोनों को शादी कर लेनी चाहिए।
अबू सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ की हालत को लेकर भी परेशान है। वो कहते है कि शहनाज़ ने उन दोनों के बिच का जरिया बनने के लिए कहा था ताकि इनकी शादी हो सके। अब्बू मालिक ने कहा “सगेहनाज़ ने मुझे 22 मार्च 2020 को यह बताया था। मुझे लगता है कि यह पहले लकडाउन से ठीक एक दिन पहले का दिन था।
सिद्धार्थ उससे बहुत प्यार करता था। वह कहता था कि एक दिन वो नाराज़ हो जाती थी, तो उसका दिन खराब हो जाता था। सिद्धार्थ और मैं बहुत करीब थे। वह चाहते थे कि मैं बिग बॉस 13 के घर में रहूं। जब मैंने उनसे कहा कि मैं खेल में ज्यादा समय तक नहीं टिकूंगा। उन्होंने गुस्से में आकर कहा कि मुझे कोशिश करनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। और हां, हम बिग बॉस 13 के बाद भी संपर्क में थे।
अभी दो-तीन दिन पहले मैंने सपना देखा वीडियो कि बारे में हमने बात की थी, हम लगभग हर दिन बात करते थे।” ज़ाहिर है शहनाज़ और सिद्धार्थ का साथ भले ही पूरा न हो पाया हो, लेकिन सीड नाज़ के फैंस हमेशा शहनाज़ के साथ खड़े रहेंगे, उनको प्यार देते रहेंगे और यही उनको सपोर्ट करते रहेंगे।