March 28, 2023

करीना के लिए फरदीन से लड़ पड़े थे शाहिद कपूर, फिल्म में काफी लम्बा किस किया था

यह बात तो सभी जानते है कि कबीर सिंह अपनी प्रीति को हाथ लगाने नहीं देता। यह बात आज की नहीं है बल्कि काफी समय से शाहिद कपूर का वयवहार ऐसा ही कुछ रहा है। आज भले ही करीना कपूर सैफ अली खान की पत्नी हो और शाहिद कपूर मीरा राजपूत के पति हो, लेकिन एक समय वो भी था जब दोनों बॉलीवुड के सबसे हॉट लव बर्ड्स माने जाते थे। करीना शाहिद को लेकर काफी मालिकाना थी तो वही शाहिद भी करीना कपूर को किसी और के करीब देखना पसंद नहीं करते थे। ऐसे में खबर आयी की फिल्म फ़िदा के सेट पर शाहिद कपूर की करीना को लेकर फरदीन से लड़ाई हो गयी थी।

गेन कोष की फिल्म फ़िदा में शाहिद कपूर के साथ फरदीन खान को कास्ट किया गया था और करीना कपूर हेरोइन थी। लोग बताते है कि फिल्म के सेट पर फरदीन का रहना शाहिद कपूर को बिलकुल अच्छा नहीं लगता था। दरअसल फिल्म देव में करीना और फरदीन ने काफी लम्बा किसिंग सीन दिया था और इस बात को लेकर शाहिद पहले से काफी ज्यादा परेशान थे। यहाँ तक कि कुछ लोगो का कहना था कि करीना को लेकर शाहिद इतने पोस्सेसिव हो गए थे कि सेट पर फरदीन के साथ उनकी बहुत बुरी तरह लड़ाई हुई।

हलाकि दोनों ही एक्टर्स ने इस बात को मैंने से बाद में इंकार कर दिया था। वही एक इंटरव्यू में फरदीन ने जो बातें कही थी, उससे पता चला कि दोनों ही एक्टर्स एक दूसरे को ख़ास पसंद नहीं करते है। फरदीन ने उस समय एक इंटरव्यू में कहा था “है यह सच है कि मैं और शाहिद एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्तों नहीं है। हम जल्दी एक दूसरे से घुल मिल नहीं पाते लेक्किन यह कोई इतनी बड़ी लड़ाई नहीं थी। मैंने यह भी सुना था कि वह मेरे बारे में पीठ पीछे गलत बातें कर रहा था।

उसके अंदर बचपना है, उसे थोड़ी समस्या है और मैंने उससे कहा कि मेरे बारे में ऐसी बातें न फैलाए।” तो वही करीं कपूर को लेकर फरदीन ने कहा था, “मैं और करीना बस दोस्त है। हम ज्यादा समय साथ बिताते है तो हमारा बांड मजबूत ो गया है लेकिन ये उससे ज्यादा कुछ भी नहीं है।” आपको बता दे कि फिल्म फ़िदा में करीना ने फरदीन खान की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था जो शाहिद कपूर से प्यार का नाटक करती है और यह फिल्म लोगो को भी खूब पसंद आयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *