हिजाब विवाद को लेकर ये पूरा मामला पुरे देश में गरमाया हुआ है इस मामले पर बड़ी बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है स्कूल कॉलेज में हिजाब पहनना अनिवार्य कर देना चाहिए या फिर नहीं इसी पर लोग अपनी राय रख रहे है हालही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिजाब को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की पूर्व राजयसभा, संसद और एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने कंगना को लताड़ लगते हुए उनसे एक सवाल कर डाला शबाना ने भारत पर चल रहे हिजाब विवाद पर उनके बियानो के लिए कंगना रनौत को फटकार लगाई दरअसल हालही में इंटाग्राम पर कंगना ने हिजाब विवाद पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिकिर्या दी थी कंगना ने लेखन आनंद रंगनाथन का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था साहस दिखाना है तो अफगानिस्तान में बुरखा ना पहनकर दिखाओ आज़ाद होना सीखो खुद को पिंजरे में मत रखो।

कंगना के इस पोस्ट शबाना काफी नाराज़ हुई उन्होंने ट्विटवेर पर कंगना की एक पोस्ट को साझा करते हुए एक सवाल किया और लिखा मुझे सही करना अगर में गलत हूँ तो पर अफगानिस्तान एक थेअक्रटिक स्टेट है जबकि मेने हालही में चेक किया था की भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है ? इस मामले पर शबाना के पति और जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने भी भारत में हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिकिर्या दी थी उन्होंने ट्वीट कर लिखा था मैं कभी भी हिजाब या बुरखे के पक्ष में नहीं रहा मैं अभी भी उसपर कायम हूँ और साथ ही मुझे गुंडों की उस भीड़ पर गुस्सा आता है जो लड़कियों के एक छोटे समहू को डरने की कोशिश कर रहे है और वो भी असफल रूप से ये क्या मर्दानगी है अफ़सोस की बात है।
इससे पहले बीजेपी संसद हेमा मालिनी ने भी इसपर प्रतिकिर्या दी थी और कहा था की स्कूल शिक्षा के लिए है और धार्मिक मामलों को वहां नहीं ले जाना चाहिए। हर स्कूल में एक ड्रेस कोड होता है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। आप स्कूल के बहार जो चाहे पहन सकते है । बता दे की कर्नाटका सरकार द्वारा 5 फरवरी सभी स्कूल और कॉलेजेस में एक ड्रेस कोड अनिवार्य करने का आदेश जारी करने के बाद पूरा विवाद शुरू हो गया ये मामला इसी हफ्ते कर्नाटका हाई कोट पंहुचा लेकिन अदालत ने बुधवार को कोई अंतिम देश पारित करने से माना कर दिया और मामले को बड़ी पीठ के पास भेज दिया जहाँ कोट ने सुनवाई होने पर कैंपस में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी अब ये मामला सुप्रीम कोट पहुंच गया है। वैसे आपका इस मामले में क्या कहना है हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।