बॉलीवुड सितारों से ज्यादा आज कल फैंस उनके बच्चों के बारे में जानना चाहते है चाहे वो तैमूर अली खान हो या फिर ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ये स्टार किड्स अपने माता पिता से ज्यादा लाइम लाइट में रहते है ये बच्चे घर से बहार निकले नहीं की मीडिया के कामर्स इनके बीचे लग जाते है देखा जाए तो इन्हे भी कामर्स की आदत लग गयी है ये बच्चे जहाँ भी जाते है तो मीडिया इनके पीछे पीछे जाती है अख्सर तैमूर के स्कूल के बहार अपने प्रापराजी को तस्वीरें लेते हए देखा होगा अक्सर सैफ और करीना तैमूर को स्कूल पिक और ड्रॉप करने आते रहते है मुंबई के बांद्रा इलाके के एक स्कूल में सैफ और करीना के बेटे पड़ते है। तैमूर के स्कूल का नाम है टॉडलडस डे आपको बता दे की इस स्कूल की सालाना फीस करीब 3 लाख रुपये है यहाँ तैमूर को पढाई लिखे के साथ साथ बहुत साड़ी एक्टिविटीज भी सिखाई जाती है। इस स्कूल में तैमूर की बहन इनाया नयमक भी पढ़ती है सोहा अली खान और कुनाल खेमू ने तैमूर के स्कूल में ही अपनी बेटी का एडमिशन करवाया था। अक्सर दोनों अपनी बेटी को पिक और ड्रॉप करने आते रहते है।

बता दे की इस महंगे प्ले स्कूल में सनी लेओनी के तीनो बच्चे भी पड़ने आते है सनी को भी अपने तीन बच्चों के साथ यहाँ देखा गया है सनी अपने बच्चों को पिक और ड्रॉप करने खुद ही आया करती है। शिल्पा शेट्टी की बेटी शमिता शेट्टी कुंद्रा भी अब प्ले स्कूल जाने लगी है आये दिन शिल्पा अपनी बेटी को पिक करने और छोड़ने आया करती है। शिल्पा शेट्टी भी अपनी बेटी के स्कूल में हर साल लाखों की फीस दे रही है आपको बता दे की ज्यादा तर स्टार अपने बच्चों को पड़ने के लिए अक्सर धीरू भाई अम्बानी के स्कूल में पड़ने के लिए भेजा करते है सुहाना खान से लेकर जानवी कपूर तक ने इसी स्कूल में पढाई की है नीता अम्बानी ने इस स्कूल को 2003 में शुरू किया था। इस स्कूल की गिनती बम्बई के बेस्ट स्कूलों में होती है।
बता दे की मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूल में नरसरी से लेकर सातवीं क्लास तक के बच्चों की फीस 1 लाख 70 हज़ार प्रति महीना है और 8 वी से 10 वी क्लास तक के बच्चों की फीस 1 लाख 85 हज़ार रुपये तक है वही 11 वी और 12 वी क्लास की फीस और भी ज्यादा है यानि 4 लाख 48 हज़ार रुपये है। ये स्कूल अंदर से किसी फाइव स्टार से कम नहीं है