March 24, 2023

रेखा की बिना मेकअप की तस्वीरें आयी सामने आखिर इतनी उम्र में भी कैसे है इतनी जवान रेखा देखें।

रेखा की खूबसूरती को देख कर हमारी इंडस्ट्री ने उन्हें कई सारे नाम दिए है टाइमलेस दिवा, एजलेस दिवा, एवर ग्लोइंग दिवा रेखा जब भी हमे दिखी है वो हमेशा अपनी उम्र को मात देती नज़र आयी है और लगता ही नहीं है की उम्र ज्यादा हुई है जबकि देखा की इस उम्र की बाकी जो एक्ट्रेस है उनका बढ़ापा आराम से झलक रहा है लेकिन रेखा आज भी किसी इवेंट का हिस्सा बनती है तो फिर वो उम्रलेस लगती है उनको देख कर सबके मुँह से तारीफ ही निकलती है और लगता है की रेखा ने अपने आपको मेन्टेन कैसे किया है। वैसे आपको बता दे की रेखा हेल्थ और फिटनेस फ्री तो है ही रेखा योग और डाइट बहुत फॉलो करती है लेकिन उसके इलावा रेखा का मेकअप भी जिम्मेदार है।

किसी भी इवेंट पर जाने से पहले रेखा उस इवेंट की तैयारी महीनो पहले शुरू कर देती है। अगर किसी ऑर्गनिज़र को रेखा को अपने इवेंट पर बुलाना है या अपने शो में बुलाना है तो उसके लिए उसे महीनो पहले परमिशन लेनी पड़ती है और उसके बाद रेखा अपना फिटनेस और डाइट शुरू करती है क्योकि जिस दिन इवेंट वाला दिन हो तब रेखा एक डैम फिट लगे और अगर थोड़ी भी वेट बड़ा है तो वो भी वो लूसे कर देती है तब वो एक डैम स्ट्रीक डाइट पर आती है। इसके इलावा रेखा की खूबसूरती के लिए जिम्मेदार है उनका भारी मेकअप जहाँ हम देखते है की आम तोर पर रेखा की उम्र की एक्ट्रेसेस बिना मेकअप नज़र आती है वही रेखा ने कभी भी बिना मेकअप कैमरा फेस ही नहीं किया है।

अगर कभी रेखा कभी बिना मेकअप के हुई है तो कैमरा देखते ही उन्होंने अपना मुँह छुपा लिया होता है लेकिन रेखा की कुछ तस्वीरें है जहाँ पर रेखा कम से कम मेकअप में नज़र आ रही है और इन तस्वीररो को देख कर लगता है की रेखा को खूबसूरत दिखने में उनका योग और डाइट के साथ साथ उनका मेकअप भी ज़िम्मेदार है वे भरी मेकअप लेती है और स्किन तिघटनिंग के प्रोडक्ट भी लेती है जिसके चलते उनके चेहरे पर झुर्रियां नज़र नहीं आती है। भले ही कई एक्ट्रेस अपने चेहरे को छुपा दे मेकअप से या कैसे भी लेकिन जो उनकी उम्र है वो गले से साफ़ झलक जाती है लेकिन रेखा इस बात को भी काफी अच्छे से छुपाती नज़र आती है कभी हाई नैक से और कभी भरी गहने पहन कर अब जब ऐसे में रेखा बहार आती है तब जा कर सब कहते है की रेखा पर बुढ़ापे का कोई असर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *