May 28, 2023

दिव्यांगता के बावजूद UGC-NET में हासिल किए 99% अंक

महज़ 3 फिट की पियाशा महलदार को उनकी शारीरिक परेशानियां भी अखिल भारतीय UGC-NET परीक्षा 2022 में 99.31 प्रतिशत अंक के साथ शानदार सफलता हासिल करने से रोक न सकीं पश्चिम बंगाल के नदिया के शांतिपुर की रहनेवाली पियाशा महलदार की हाइट भले ही महज़ 3 फिट है, लेकिन उनका जज़्बा बेहद ऊंचा है। बचपन से ही दिव्यांगता के बावजूद, यूजीसी-नेट परीक्षा-2022 में उन्होंने 99.31 प्रतिशत अंक हासिल कर कमाल कर दिखाया है। बचपन से कई तरह की परेशानियां झेलने के बाद भी, पियाशा ने निराशा को कभी अपने पास फटकने भी नहीं दिया। जन्म से ही रेयर फिजिकल कंडिशन की वजह से शांतिपुर की पियाशा की लंबाई महज़ 3 फीट है, वह अपने आप ज्यादा चल- फिर भी नहीं सकतीं। यहां तक कि उन्हें UGC नेट परीक्षा भी लेटे-लेटे देनी पड़ी। लेकिन बचपन से ही कई तरह की शारीरिक परेशानियों से जूझ रहीं 25 साल की पियाशा ने न सिर्फ पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी, बल्कि शानदार सफलता भी हासिल की

यूजीसी नेट परीक्षा तो कर ली पास, अब आगे क्या है प्लान?

पियाशा को बचपन से ही पढ़ाई का काफी शौक़ था। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय से लेकर कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं अच्छे अंकों से पास कीं। वह इसी साल सितंबर में कल्याणी के एक परीक्षा केंद्र में यूजीसी-नेट की परीक्षा में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने लेटे-लेटे ही कंप्यूटर के ज़रिए परीक्षा दी। परीक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए, जिसमें 99.31 प्रतिशत अंक लाकर पियाशा ने सबको चौंका दिया।

पियाशा ने एक बातचीत में कहा,

मुझे खुशी है कि मैंने जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए योग्यता हासिल कर ली है। मैं अब पीएचडी करना चाहती हूं।” उन्हें उम्मीद है कि उन्हें कल्याणी विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का मौका मिल जाएगा। वह यहां से पीएचडी इसलिए करना चाहती हैं, क्योंकि यह उन घर से काफी पास है। पियाशा की ज़िंदादिली और मंजिल को हर हाल में पा लेने की ज़िद, इस बात की गवाह है कि ठान लो, तो मुश्किल कुछ भी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *