दोस्तों इंडियन आइडल एक ऐसा टीवी शो है जिसमे कई उभरते कलाकारों को मौका दिया जाता है आगे बढ़ने का, अपने टैलेंट को दिखने का और अपने अंदर की प्रतिभा को सही रह देने का। इंडियन आइडल के मंच से कई बड़े सिंगर निकले है जैसे अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और भी कई स्टार्स। इंडियन आइडल 12 से घर घर अपनी पहचान बनाने वाली सायली कांबले ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है. सायली कांबले इंडियन आइडल 12 में आयी थी जहां से उन्हें घर घर पहचाना जाने लगा.

सायली कांबले ने अपने बॉयफ्रेंड धवल के साथ कई सालों से रिलेशनशिप में थी. महाराष्ट्रीय रीती रिवाजों से सायली ने शादी की है. सायली कांबले एक मराठी दुल्हन के रूप में दिखाई दी, उनकी मराठी दुल्हन वाली फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. दुल्हन के गेटअप में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी. उनकी वायरल हो रहीं तस्वीरों को लोग देखने से बच नहीं पा रहे हैं, उनकी दुल्हन और दूल्हा की तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
शादी के दिन सायली ने गुलाबी बॉर्डर के साथ पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी. उनकी यह साड़ी सिल्क की थी. इस साड़ी में सायली कांबले बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी. शादी के रीती रिवाजों के लिए मंडप में बैठी सायली की तस्वीरें वाकई लोगों को अपनी ओर खींच रहीं हैं. शादी के लिए सायली ने बॉयफ्रेंड धवल के साथ फेरे लिए और एक दूसरे के साथ जीने मरने तक की कसम खायी.
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सायली ने पूरे मराठी रीती रिवाजों से शादी की हैं. इन रीती रिवाजों को करते हुए आप सायली और उनके पति धवल को देख सकती हैं. दोनों की रीती रिवाज निभाते हुए भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए.
फेरे लेते हुए भी दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नज़र आयी. शादी के अलावा दोनों की एक तस्वीर और खूब वायरल हुई जिनसे सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दे दोनों की शादी के कार्ड की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.