June 1, 2023

इन चार एक्टर्स से शादी करना चाहती है सारा अली खान, इनमे से तीन है शादी शुदा

बॉलीवुड की यंगेस्ट एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती है. हालिया वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में व्यस्त है. उनकी यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष नज़र आने वाले है. फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा हाल ही में कॉफी शॉट्स विद करण में पहुंची थीं. धनुष के साथ पहुंची सारा से जब सवाल किया गया कि अगर उनका स्वंयवर हो तो किन अभिनेताओं को वो उसमे देखना पसंद करेगी.

इस सवाल के जवाब में सारा ने चार अभिनेताओं का नाम लिया. जिसमें सिर्फ एक कुंवारा है. गौरतलब है कि, कॉफी शॉट्स विद करण में धनुष के साथ पहुंची सारा से जब यह सवाल किया गया कि अगर उनका स्वंयवर हो तो वह किन अभिनेताओं को उसमे बुलाना पसंद करेंगी. इस पर सारा ने रणवीर सिंह, विक्की कौशल, विजय देवरकोंडा और वरुण धवन का नाम लिया. आपको बता दें कि इनमें सिर्फ विजय की ही शादी नहीं हुई है, बाकी सभी अभिनेता शादीशुदा हैं.

इस सवाल के जवाब में जब सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और वरुण धवन का नाम अपने स्वंयवर के लिए लिया तो करण ने उनको छेड़ते हुए कहा, कि इन सबकी पत्नियां शो देख रही है. इस पर सारा ने कहा, उम्मीद करती हूं कि पति भी देख रहे हों. इस शो के दौरान सारा के साथ आए धनुष ने करण जौहर से कहा कि वह बहुत ज्यादा उत्साहित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं शर्मीला हूं और कम बोलता हूं. बावजूद इसके भी मैं कोशिश करूँगा कि यहाँ कुछ मजेदार किया जाय. इसके बाद धनुष ने करण के सवालों के मजेदार जवाब दिए.

आपको बता दें कि आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्रिससम के एक दिन पहले (24 दिसंबर) को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में धनुष और सारा अली खान मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. पहली बार ये तीनों स्टार एक साथ पर्दे पर नज़र आने वाले है.

आपको बता दें कि, इन सितारों की तिगड़ी को दर्शक पहली बार स्क्रीन पर देखेंगे. लव ट्राएंगल पर बेस्ड अतरंगी रे म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म का म्यूजिक कंपोजिशन एआर रहमान द्वारा किया गया है. साउथ फिल्मों के बेहतरीन अभिनेता धनुष, इससे पहले ‘रांझणा’ में आनंद एल राय के साथ काम कर चुके हैं.

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सारा डबल रोल निभा रही हैं. इसके अलावा वह फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. ज्ञात होकि एक्ट्रेस सारा अली खान को आलीशान जिंदगी जीना काफी पसंद है. अभिनेत्री फैशन के मामले में भी लग्जीरियस हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *