March 30, 2023

सारा अली खान की शिव भक्ति पर बरसे मौलाना, सारा को कह दी इतनी बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान लीड से हैट कर फिल्मे करने के लिए जानी जाती है पहेली फिल्म केदारनाथ से ही सारा का करियर ऊपर की तरफ है इसके इलावा सारा अली खान अपने सोशल नेचर के लिए भी जानी जाती है सारा अली खान को फैंस के साथ काफी सरलता से मिलते तो अपने कई बार देखा होगा लेकिन ऐसा ही नज़ारा वाराणसी में भिड़े कहने को मिला दरअसल एक दिन सारा अली खान अपनी माँ अमृता सिंह के साथ वाराणसी में पहुंची थी ये दूसरा मौका था जब सारा अली खान बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध शाम की गंगा आरती में शामिल हुई।

सारा अली खान पहले अपनी माँ के साथ विधिवक्त वैदिक रीती रिवास के साथ गंगा की आरती और पूजा अर्चना की उसके बाद सारा अली खा शाम को वाराणसी में गंगा आरती के लिए पहुंची सारा अली खान गंगा आरती में पूरी तरह से लीन दिखी मन्त्र उचारण और शोकों के बीच ताली बजाते और और माँ गनगा की स्तुति करते हुए नज़र आयी आरती के समय सारा अली खान गुलाबी सूट में आम शर्धालुओं की तरह ही भीड़ में बैठी हुई थी। गनगा आरती के पहले सारा अली खान कशी विश्वनाथ पर दर्शन के लिए भी अपनी माँ अमृता सिंह के साथ पहुंची थी साथ साथी उन्होंने कशी विश्वनाथ मंदिर गलियों का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो बनारस के खान पान और गलियों के बारे में बड़े उत्साह के साथ बताते नज़र आती है।

हलाकि सारा की शव भक्ति पर देववन के मौलाना को गुस्सा आ गया है और सारा को हिदायत देते हुए कहा है की इस्लाम में दूसरे धर्म की पूजा अर्चना खंडित है इसलिए सारा अल्लाह से माफ़ी मांगे और आईन्दा पूजा पाठ करने से तोबा करे मौलाना ने कहा की जिस तरीके से सारा अली खान वाराणसी के मंदिर में गयी और पूजा आरती की वैसा करना इस्लाम के खिलाफ है और अगर सारा अली खान खुद को मुसलमान मानती है या असली मुसलमान है तो खुदा से तोबा करे और दुआबारा ऐसा काम ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *