बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को फिल्मों में विलेन के रोल में काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा है। अब खबर आई है कि वह एक और साउथ की फिल्म में विलने के तौर पर नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के खूब ध्यान खींचा है। फिर चाहे वह फिल्म में एक्टर के तौर पर नजर आए हों या फिर विलेन बने हों। लोगों ने संजय दत्त के सभी रोल को खूब इंजॉय किया है। संजय दत्त साल 2022 में पहले यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ में विलेन के तौर पर नजर आए। फिर उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ में विलेन का रोल किया है।

बीते दिनों खबर आई थी कि लोकेश कनगराज के डायरेक्शन वाली थलापति विजय स्टारर फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल करने वाले हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म में भी विलेन का रोल करने वाले हैं। इस तरह से संजय दत्त साउथ फिल्ममेकर की विलेन के रोल में पसंद बनते जा रहे हैं।तेलुगू 360′ की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म के मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। प्रभास फिल्म ‘सालार’ और फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग खत्म करने के बाद डायरेक्टर मूर्ति की इस फिल्म को शुरू करेंगे।
प्रभास संग दो-दो हाथ करेंगे संजय दत्त
प्रभास की इस फिल्म की हाल में घोषणा की गई थी, जिसे पीपुल मीडिया फैक्ट्री द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। ये फिल्म जल्दी शूट हो जाएगी। गौरतलब है कि प्रभास ने ‘बाहुबली’ के बाद से ही बड़े बजट की फिल्में कर रहे हैं और इन फिल्मों बनने में काफी समय लग रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, इसका टाइटल ‘राजा डीलक्स’ हो सकता है। संजय दत्त के रोल को लेकर ये स्पष्ट नहीं है कि वह विलेन का रोल करेंगे या उनका लंबा और महत्वपूर्ण कैमियो रोल होगा। फिल्म में प्रभास के साथ तीन एक्ट्रेसेस में से एक के रोल में मालविका मोहन से बातचीत चल रही है।
संजय दत्त के प्रोजेक्ट।
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह साल 2022 में अब तक तीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। संजय दत्त अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ 2’ में, जून में रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में और जुलाई में रिलीज फिल्म ‘शमशेरा’ में काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं। अब संजय दत्त फिल्म ‘द गुड महराजा’ और फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।