बॉलीवुड में संजय दत्त और गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्मे दी है। हसीना मान जाएगी, एक और एक एगारह, जोड़ी नंबर 1 , दो कैदी, आंदोलन जैसी कई फिल्मो में इन जोड़ी को पसंद किया गया। लेकिन एक बार ऐसा हुआ था जब फिल्म के सेट पर साथ में काम करते हुए संजू ने गोविंदा के जड़ दिया था ज़ोरदार थप्पड़। दरअसल पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म आंदोलन की शूटिंग के दौरान गोविंदा का संजय दत्त के साथ विवाद इतना बड़ा कि हाथापाई तक नौबत आ गयी। लोग कहते है कि संजय दत्त ने गोविंदा को थप्पड़ तक जड़ दिया था। मीडिया में आयी खबरों की माने तो, गोविंदा ने संजय दत्त को उकसाया था जिससे संजय दत्त अपना आप खो बैठे और गोविंदा को उन्होंने एक थप्पड़ मार दिया। गोविंदा और संजय दत्त ने चल मेरे भाई जैसी फिल्मो में भी लीड रोल किया है जिसमे दोनों की जोड़ी ज़बरदस्त लग रही थी।

लेकिन गोविंदा ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। अपनी सफाई में गोविंदा ने कहा “दरअसल लम्बे समय बाद मैंने शोला और शबनम जैसी हिट फिल्म दी, इसीलिए लोग मेरी कामयाबी से जलकर ऐसी उल जुलूल खबरे फैला रहे है। फिल्म मेकर्स मुझे साईंन करने के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए है। यह बात कुछ लोगो को हजम नहीं हो रही है और मेरे बारे में अनप्रोफेशनल होने की गलत अफवाहे उदा रहे है। मुझे संजय दत्त से क्या दिक्कत हो सकती है ?”
गोविंदा ने आगे कहा “हमने कई फिल्मे साथ की हैं फिल्म आंदोलन के बाद दो कैदी में भी साथ-साथ शूटिंग की, फिर हमारे सम्बन्ध कैसे खराब हो सकते है।” गोविंदा ने कहा “पहले भी जब धर्मेंद्र जी के साथ जब मैंने फिल्म की थी तब भी यह बात उडी थी कि धर्मेंद्र जी ने मुझे चांटा मारा था, लेकिन यह भी कोरी बकवास थी जो सरकार गलत है।” वैसे आपको बता दे कि बॉलीवुड में गोविंदा के गुस्से ही हमेशा चर्चा होती है और सुर्खिया भी बनती है।
आपको बता दे कि फिल्म मनी है तो हनी है के दौरान गोविंदा ने एक पत्रकार पर भी हाथ उठा दिया था। संजय दत्त और गोविंदा दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने बड़े स्टार्स है। गोविंदा जहा अपने कॉमेडी एक्टिंग और मज़ाकिया व्यव्हार के लिए जाने जाते है, वही संजय दत्त बॉलीवुड में विलेन के रोल ज्यादा करा करते है।
संजय दत्त ने मुन्ना भाई जैसी फिल्मो से लोगो में दिलो में अलग जगह बना ली थी। संजय दत्त और गोविंदा में असल में ऐसा कभी हुआ ही नहीं था कि वह एक दूसरे पर हाथ उठाये। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि उनकी यह दोस्ती उनकी फिल्मो में भी दिखाई देती है।