June 6, 2023

इस हेरोइन पर आया गुस्सा तो चाकू लेकर दौड़े संजय दत्त, जान बचने को भागी एक्ट्रेस

संजय दत्त ड्रग्स, खतरनाक हथियार और कई लोगो के साथ झगड़ा करने को लेकर कई बार विवादों में रहे है। यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्मो से ज्यादा संजय दत्त अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर लेम लाइट में रहे है। हलाकि संजय दत्त की ज़िन्दगी का एक ऐसा किस्सा भी है जो आज भी लोग शायद नहीं जानते है। यह बात तो सभी जनते है कि संजय दत्त को जल्दी गुस्सा आ जाता है और एक बार उनके गुस्से का शिकार हेरोइन पदमनी कोल्हापोरे हो चुकी है। दरअसल एक बार संजय दत्त चाकू लेकर उनके पीछे भागे थे, क्या है यह पूरा किस्सा हम आपको ज़रूर बताएँगे।


पत्रिका कि रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त अपनी बोहोत छोटी उम्र में ही नशे के आधीन हो गए थे। उन्हें सिगरेट और ड्रग्स की लत लग चुकी थी। एक वक़्त तो ऐसा था जब संजय दत्त नशे में ही डूबे रहते थे, उन्हें किसी भी बात का कोई होश नहीं रहता था। नशे की यह हालत में भी संजय अक्सर शूटिंग पर भी चले जाया करते थे, जिसकी वजह से कई बार कोस्टार्स के साथ उनकी लड़ाइयां भी हो जाया करती थी। एक बार तो संजय दत्त की एक्ट्रेस पदमनी कोल्हापोरे के साथ भी लड़ाई हो गयी।

दरअसल पदमनी संजय दत्त के साथ कई फिल्मो में काम कर चुकी है। इन दोनों को फिरसे एक बार नयी फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। बताया जाता है कि अकसर शूटिंग सेट पर संजय दत्त नशे की हालत में आते थे और एक बार संजय को पदमनी कोल्हापुरे की किसी बात पर बोहोत गुस्सा आ गया। उन्होंने पास रखे चाकू को उठाया और उनके पीछे दौड़ने लगे।

संजय दत्त के हाथो में चाकू को देख पदमनी बोहोत बुरी तरह से दर गई। खुदको बचने के लिए वो जोरो से चिल्लाई और संजय दत्त से बचने के लिए भागती रही। धीरे-धीरे लोगो ने संजय दत्त को कैसे न कैसे काबू में कर लिया। सेट पर हुई इस हरकत का जब संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को पता चला तो वह दंग रह गए। सुनील दत्त को तभी महसूस हुआ कि उनके बेटे की हालत गंभीर है।

इसी के बाद सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय को इलाज के लिए अब्रॉड भेज दिया। वैसे आपको जानकार हैरानी होगी कि केवल पदमनी कोल्हापुरे ही नहीं, बल्कि राजेश खन्ना और शाहरुख़ खान को भी मारने के लिए संजय दत्त एक बार उनके पीछे दौड़ चुके है। अगर वर्कफ्रेंड की बात करे तो संजय दत्त अभी अपनी आने वाली पैन इंडिया फिल्म KFG चैप्टर 2 में अधीरा के किरदार में नज़र आएंगे। संजय दत्त का वह लुक देखने के लिए फंस बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है।