March 24, 2023

संजय दत्त ने दिया बॉलीवुड को एक बार फिर से झटका 400 करोड़ फिल्म के बाद अब एक बार फिर से करने जा रहे है धमाका

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने वाला साल ना सलमान के लिए बड़ा होगा और ना ही शाहरुख खान के लिए बल्कि ये साल सबसे बड़ा होगा संजू बाबा के लिए क्योकि संजू बाबा के आने वाले प्रोजेक्ट अपने आप में सबसे दमदार प्रोजेक्ट्स है जहाँ संजू बाबा ने अपने एक प्रोजेक्ट की अनोउसमेंट की जीका बजट 400 करोड़ का है और इस प्रोजेक्ट में संजय दत्त एक महाराजा का किरदार निभाएंगे और अब संजय दत्त ने अपने एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है साथ ही इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शरू कर दिए है। साथ ही शूट देते हुए संजय दत्त ने एक तस्वीर भी शेयर की है।

संजय दत्त इस फिल्म में रवीना टंडन के साथ नज़र आएंगे ये एक अलग तरह की कहानी है इस तस्वीर में देखा जा सकता है की संजय दत्त गार्डन में बैठे है वो योग कर रहे है और आगे क्लैप ली जा रही है साथ ही संजय दत्त ने अपनी फिल्म का नाम भी घोषित किया है ‘गुड़चढ़ी’ इस फिल्म का नाम है इस पोस्ट को संजय दत्त ने बलमुनगी को भी टैग किया है। बलमुनगी फिल्म इंडस्ट्री के पंसन्दीदार एस्ट्रोलॉजर है फिल्म इंडस्ट्री वाले नहीं के पास नहीं के पास अपने उपाय के लिए जाते है चाहे करन जोहर हो, वरुण धवन हो, अजय देवगन हो या संजय दत्त हो सभी बलमुनगी से ही अपनी ज़िंदगी के बारे में जानते है।

संजय दत्त की फिल्म की शूटिंग जयपुर में शुरू हो गयी है इस फिल्म को बना रहे है बिनोय गाँधी बताया जा रहा है की ये एक मसाला फिल्म है इसमें ड्रामा है इससमे रोमांस है और इसमें कॉमेडी भी है तो एक अलग तरह की फिल्म में संजय दत्त नज़र आने वाले है काफी मजेदार कांसेप्ट के साथ। संजय दत्त को पिछले साल ही कैंसर हुआ था समय रहते ही संजय दत्त ने कैंसर का इलाज लिया इसके बाद अब संजय दत्त कैंसर को अपनी ज़िंदगी से बहार कर चुके है और एक बार फिर से संजू बाबा अपने काम बॉलीवुड में वापस आ गए है। तो आपका इस फिल्म को लेकर क्या कहना है क्या संजय दत्त का ऐसे कम बैक कैसा रहेगा क्या एक बार फिर से मन्ना भाई और अपनी कई सुपरहिट फिल्मो की तरह संजय एक बार फिर हिट फिल्म दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *