दोस्तों कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में समीर वानखेड़े को केस से हटा दिया गया है और अब समीर वानखेड़े ने इसपर अपनी सफाई दी है। समीर वानखेड़े का कहना है कि “मुझे इस केस से हटाया नहीं गया है, अदालत में मेरी एक रिट याचिका थी, कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए, इसीलिए आर्यन मामले में और समीर खान मामले में अब दिल्ली NCB की SI टीम जांच करेगी। यह दिल्ली-मुंबई इनदोनो की NCB टीम का एक समानव है।” वानखेड़े को हटाए जाने पर भी एक ट्वीट किया है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जो नेता है नवाब मालिक, उन्होंने कहा है कि ये तो बस अभी एक शुरुआत है लेकिन अब साफ़ तौर पर सामने आ गया है।

समीर वानखेड़े को अभी केस से हटाया नहीं गया है बल्कि अब यह इंटरनल डिसिशन है NCB का कि इन दोनों मामलो को अब दिल्ली की टीम देखेगी और ये दिल्ली और मुंबई की जो दोनों टीम है उनके बीच का एक अर्रेंजमेंट है। तो जो लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे है, जो लोग इसके कई और छुपे मतलब निकालने में लगे है, वो ना निकाले जाए। जो असल मकसद है वो और निष्पक्ष्रता और पारदर्शिता लाने का है, ताकि कही किसी तरीके का किसी को मौका न मिले किसी तरह की बात कहने का।
हमने पिछले दिनों देखा कि इस पूरे मामले को लेकर तरह-तरह की बयान बाज़ी होती रही, बहुत कुछ कहा गया। हलाकि मामले की जांच अभी चल रही है और अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है, फैसला नहीं हुआ है। अभी सिर्फ आर्यन खान को बेल दी गई है, जांच चल रही है। ऐसे में अब आगे क्या होता है इसपर सबकी नज़ारे तिकी रहेंगी।
इस पूरे मामले को लेकर जिस तरह की राजनैतिक टिप्पड़ियां हुई है, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया, यह शायद NCB के इतिहास में पहला मौका है, जब किसी केस की वजह से इस तरह की राजनैतिक बयान बाज़िया की जा रही हो। अब जब यह मामला ऐसा है कि इसे दिल्ली टीम को दे दिया गया है, तो देखना है कि अब रिजल्ट क्या आता है।
क्या अब भी जांच उसी तरह से चलती है, क्या अब भी सवाल उठाये जायेंगे, क्या अब भी आरोप लगेंगे, क्या अब भी निशाना बनाया जायेगा। ये वो सब तमाम बातें है जिनपर पूरे देश की और जनता की नज़र रहेंगी। हम आपलोगो से पूछना चाहते है कि इस विकास के बारें में आपकी अपनी राय क्या है, क्युकी कुछ लोगो का यह कहना है कि इससे अब जो मौके मिल रहे थे लोगो को बोलने के अब वो नहीं मिलेंगे।
क्युकी अब तो जांच से समीर वानखेड़े जी हट गए है। अब ऐसे में जो दिल्ली टीम करेगी या मुंबई टीम उनके साथ जो भी उनका मेल बैठता है, उसको लेकर पूरा मामला सामने आएगा।