आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में समीर वानखेड़े ने बेहद सकती दिखाते हुए किसी के भी सामने न झुकने का फैसला किया। लेकिन आर्यन एक लौते ऐसे बॉलीवुड सेलेब नहीं है जिसपर समीर ने एक्शन लिया हो। इससे पहले भी समीर वानखेड़े के रैडार में कई बॉलीवुड सेलेब्स आ चुके है। आइये जानते है कौन है वो बॉलीवुड स्टार्स जिनसे समीर वानखेड़े ले चुके है पंगा। लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख़ खान का है। आर्यन के पिता शाहरुख़ खान का पहले भी समीर वानखेड़े से पंगा पड़ा है। साल 2011 में शाहरुख़ खान और उनके पूरे परिवार को वानखेड़े ने एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था। शाहरुख़ हॉलैंड और लंदन से छुट्टिया मना कर लंदन लौटे थे, और वानखेड़े ने शाहरुख़ के बैग की जांच करने के बाद डेढ़ लाख रूपए का जुर्माना लगाया था।

- अनुष्का शर्मा – साल 2011 में समीर ने मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा के सामान की भी जाँच करी थी। अनुष्का के पास हीरे के एक ब्रेसलेट के साथ-साथ एक नेकलेस, एयरिंग्स और दो महंगी घडिया मिली थी। इन घड़ियों की कीमत 35 लाख रूपए थी और अनुष्का को पूछताछ करने के 11 घंटे बाद एयरपोर्ट से जाने की इजाज़त दी गई।
- रणबीर कपूर – साल 2013 में रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर करीब 40 मिनट तक रोका गया। वानखेड़े की टीम ने सामान की जांच करी तो रणबीर के पास से अघोषित महंगे कपडे, परफ्यूम और जूते मिले थे जिसके बाद उनपर 60 हज़ार रूपए का जुर्माना लगाया गया था।
- कटरीना कैफ – साल 2012 में जब कटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो वो बिना कोई सामान लिए ही बहार आ गई। इसके बाद उनके दो असिस्टेंट एयरपोर्ट में वापिस उनका सामान लेने गए, जहा वानखेड़े की टीम ने कटरीना के असिस्टेंट्स को हिरासत में लिया। कटरीना के सामान में एक ipad , 30000 रूपए कैश, और विस्की की दो बोत्तले मिली थी। उनपर फॉरेन एक्सचेंज रेगुलेशन के तहत 12000 रूपए का जुर्माना लगा था।
- बिपाशा बासु – बिपाशा बासु को लंदन से लौटने के बाद मुंबई के एयरपोर्ट पर समीर वानखेड़े की टीम ने रोका था। बिपाशा ने अपने 60 लाख के कीमती सामान की जानकारी नहीं दी थी। इसके बाद उनपर 12 हज़ार रूपए तक का जुर्माना लगा था।
- अनुराग कश्यप – साल 2013 में जब समीर वानखेड़े सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर काम कर रहे थे, तब अनुराग पर टैक्स की चोरी के चलते उनपर 55 लाख रूपए का जुर्माना लगा था। बाद में उनका खाता भी सील कर दिया गया था।
- दीपिल्का पादुकोण – इस लिस्ट में विवेक ओबरॉय, रिया चक्रवर्ती, अरमान कोहली, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत कई एक्टर्स के नाम शामिल है जिनसे समीर वानखेड़े अलग अलग मामलो में पूछताछ कर चुके है।