June 3, 2023

जाने वाली है NCB अफसर समीर वानखेड़े की नौकरी, शाहरुख़ ने ख़ामोशी से दिया जवाब

समीर वानखेड़े की नौकरी पर आया बड़ा खतरा। जो समीर ड्रग्स पकड़ने के नाम पर हीरो बन रहे थे अब वही विलन क्यों बने। फिरौती के आरोपों की बात, समीर पर झूट और फर्जीबाड़े का आरोप। जी है समीर पर जो ताज़ा आरोपों के सबूत सामने लाने का दावा किया जा रहा है, अगर वो सच्चे साबित हो गए तो समीर वानखेड़े की नौकरी जाने से कोई नहीं रोक सकता। सवाल ये है कि क्या यह परदे के पीछे से शाहरुख़ खान का समीर वानखेड़े क़ो करारा जवाब है ? सवाल ये भी है कि क्या जो शाहरुख़ खान अब तक जो बड़े शांत और खामोश दिख रहे थे, वो चुपचाप समीर वानखेड़े के करियर की कबर खोदने का काम कर रहे थे।

आर्यन खान क़ो गिरफ्तार करने के बाद से ही समीर वानखेड़े सुर्खियों में थे। पूरा देश पूछ रहा था कि जब आर्यन खान ने ड्रग्स नहीं ली और न ही उनके पास से ड्रग्स बरामद हुई तो उन्हें जेल की सलाखों में क्यों ठूस दिया गया है। इस बीच शाहरुख़ खान एकदम खामोश रहे, न कुछ बोले और न ही रियेक्ट किया। लेकिन वो कहते हैना कि शेर ख़ामोशी से अपना शिकार करता है और फिर उसके पंजे की मार से कोई बच नहीं पाता। समीर वानखेड़े की नियत और इरादों पर सवाल तो जनता के मन में भी उठने ही लगे थे।

लोग ये सवाल पूछने लगे थे कि क्या पूरे क्रूज़ पर अकेले सिर्फ आर्यन खान ही था, जो उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी सब क़ो छोड़ दिया गया। ज़ाहिर तौर पर इस मामले में सवाल NCB और समीर की नियत पर प्रश्नचिन्ह उठाने लगे थे। इस बीच अचानक NCB लीडर और महाराष्ट्र मंत्री नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े क़ो लेकर खुलासे का सिलसिला शुरू किया। खुलासे एक के बाद एक होते रहे। पहले तो गंजे किरण गोस्वाभी क़ो लेकर ऐसे खुलासे सामने आए कि NCB के लिए जवाब देना भारी हो गया।

फिर इसके बाद NCB पर जबरन वसूली के खुले आरोप लगे। किरण गोस्वाभी के ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आए कि NCB और समीर वानखेड़े मुँह छिपाने लगे और अब नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े के निकाह का पर्दा खोल देने का दावा किया है। दरअसल निकाह का किस्सा समीर की नौकरी से इसीलिए जुड़ा है क्युकी समीर ने NCB में नौकरी हिन्दू SC बनकर हासिल की, लेकिन उससे पहले वो खुद मुस्लिम तौर-तरीके से निकाह कर चूका था। यानी नौकरी हासिल करने के लिए भी फर्ज़ीवाड़े का आरोप।

अब अगर इस आरोप की जांच के बाद सबूत सही पाए जाते है, तो फिर समीर वानखेड़े क़ो सड़क पर बेरोज़गार होने से कोई नहीं रोक सकता। आप खुद सोचिये कि ईमानदारी का डंका पीटने वाले अफसर पर पिछले 10 दिनों में बेईमानी, फिरौती के किनते बड़े आरोप लग चुके है। वैसे तो सामने से ये खुलासे नवाब मालिक कर रहे है लेकिन कुछ लोगो का कहना है कि परदे के पीछे से ये सारी तैयारी शाहरुख़ खान ने करी है।

कहा जा रहा है कि जिस शाहरुख़ खान ने अबू सालेम जैसे बदमाश क़ो फिरौती नहीं दी, जब उसने आर्यन खान की रिहाई के नाम पर फिरौती वसूलने की बात करी गई, तो फिर इस पठान ने इसे अपनी आन,बान और शान का सवाल बना लिया। शाहरुख़ खान सामने से तो खामोश रहे, आर्यन खान भी जेल में घुटते रहे, लेकिन शाहरुख़ ने भी अपने घुटने नहीं टेके।

हर बार आर्यन खान के बेल की तारिक टलती रही लकिन इस बीच एक टीम लगातार समीर वानखेड़े के पीछे पड़ती रही। इस वक़्त खुलासा भले ही नवाब मालिक की तरफ से हो रहे हो, लेकिन इस सबसे फायदा शाहरुख़ खान क़ो ही हो रहा है। आर्यन खान के बेल पर सभी की नगाहे तिकी है और अब देखना होगा कि इस मामले में शाहरुख़ क़ो चैन की सांस कब मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *