April 1, 2023

समीर वानखेड़े पर लगा 25 करोड़ की वसूली का इलज़ाम, कोरे कागज़ पर लिए थे हस्ताक्षर

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की फिरौती का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। कुछ दिन पहले तक आर्यन खान को गिरफ्तार कर हीरो बनने वाले समीर वानखेड़े, अब खुद अपनी गिरफ्तारी के डर से महाराष्ट्र पुलिस से रेहम की भीक मांग रहे है। किरण गोस्वाभी के बॉडीगार्ड के नए खुलासे के बाद से ही हर तरफ चर्चा हो रही है कि कैसे शाहरुख़ खान पर 25 करोड़ की फिरौती के लिए दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन इसके साथ ही लोग अब एक बाद और बहुत अच्छी तरह महसूस कर रहे है। जनता इस बारे में बात कर रही है कि शाहरुख़ ने किस समझदारी और दिलेरी और बहादुरी के साथ इस 25 करोड़ की फिरौती की धमकी को संभाला।

आप खुद सोचिये कि 3 अक्टूबर की सुबह से ही शाहरुख़ के साथ मान डाबली की तमाम बातें चल रही होगी। लेकिन सच के साथ खड़े शाहरुख़ खान झूट और धमकी के सामने नहीं झुके। सोचिये उनके बेटे की ज़मानत बार-बार ख़ारिज होती रही। आर्यन मुश्किलों में जेल जाता रहा। पता नहीं कितनी बार ऐसे मौके आते रहे होंगे।

तब शाहरुख़ खान ने ये सोचा होगा कि 25 करोड़ देकर अपने बेटे के घर ले आता हूँ, लेकिन ज़ाहिर तौर पर फ़िल्मी परदे पर हीरो नज़र आने वाले शाहरुख़ असल ज़िन्दगी में भी कई ज़बरदस्त हीरो साबित हुए है। हलाकि अब तलवार समीर वानखेड़े पर लटकी हुई है। तो क्या अब समीर वानखेड़े पर जबरन वसूली के आरोपों के लेकर केस दर्ज हो सकता है ? क्या समीर वानखेड़े अब निकाले भी जा सकते है। NCB के वेस्ट जोन पर वसूली के सवाल खड़े हो रहे है। तो क्या वाकई में आर्यन क़ो बुरी तरह बहुत ही बड़ी साजिश में फसाया गया है।

ये तमाम सवाल अब लोगो के ज़हन में है। आपको बता दे कि फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने की है कि समीर वानखेड़े जब तक अपने खिलाफ लगाए आरोपों में समीर वानखेड़े निर्दोष साबित नहीं हो जाते तब तक उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। आपको बता दे कि आर्यन खान ड्रग्स मामले के एक गवाह ने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने उससे 9 10 खाली पन्नो पर हस्ताक्षर करवाए और उसने बड़े लेन-देन की बड़बड़ाहट भी सुनी थी। गवाह प्रभाकर सेल का एक वीडियो जिसमे उसने कहा कि वो के पी गोस्वाभी का ड्राइवर था, रविवार क़ो ऑनलाइन सामने आया।

गोस्वाभी वही व्यक्ति है जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी NCB द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद वायरल हो गयी थी। प्रभाकर सेल ने दावा किया है कि वो वानखेड़े से डरते है। उन्होंने वीडियो में ये भी कहा कि जिस रात छापेमारी हुई उस रात वो के पी गोस्वाभी के साथ थे और NCB अधिकारियो ने उनके हस्ताक्षर कोरे कागज़ो पर लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *