June 3, 2023

सलमान नहीं आ सकते दोस्त कटरीना की शादी में, शूटिंग को बताया अपनी वजह

कटरीना कैफ की शादी ने नहीं आएंगे सलमान खान। दोस्त कटरीना कैफ की शादी से ज्यादा क्या है भाईजान के लिए ज़रूरी। जी है दोस्तों दैनिक भास्कर की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी अच्छी दोस्त कटरीना कैफ की शादी से गायब रहने वाले है। और आपलोगो को बता दे कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का जश्न 7 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक चलने वाला है। इस कार्यक्रम में दोनों के कई करीबी शिकत करेंगे, सिवाए कटरीना कैफ के सबसे अज़ीज़ सलमान खान को छोड़कर।

दोनों के करीबियों ने इसकी पुष्टि भी दैनिक भास्कर के साथ ख़ास बातचीत में करी। करीबियों ने बताया कि “सलमान खान अपनी शूटिंग में व्यस्त है। वैसे भी अब तक कोई फॉर्मल नवेत्ता नहीं दिया गया है। अभी तक न तो कटरीना ने इस पर कोई चर्चा की है और न उन्होंने खान परिवार के किसी सदस्य को इन्विते किया है। ऐसे में यह तय नहीं है कि असल में उनकी शादी कि डेट क्या है। डेट्स की परेशानियों के चलते सलमान खान ने यह तय किया है कि वो शादी के बाद रिसेप्शन में वो शामिल हो जायेंगे।”

करीबी ने सलमान की डेट्स का आलम ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा “7 और 8 दिसंबर तो सलमान मुंबई में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे है। 9 दिसंबर को तो सलमान रियाद रावण होंगे। वह वो 10 दिसंबर तक दबंग का इवेंट शो आयोजित करेंगे। 11 दिसंबर को वापसी करने के बाद एक्टर ‘बिग बॉस’ 15 की शूटिंग में बिज़ी रहेंगे। ऐसे में वो कटरीना की कथित शादी में होंगे या नहीं, इसकी कोई पुष्टि नहीं है। कटरीना कैफ दबंग का हिस्सा नहीं है।

साथ ही टाइगर 3 में 7 8 और 9 दिसंबर को उनकी शूट को लेकर स्केड्यूलिंग आनी बाकी है। स्केड्यूल आने के बाद तय होगा कि शादी वाकई है भी कि नहीं ?” वैसे आपको बता दे कि विक्की और कटरीना दिसंबर के बीच सवई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी करने वाले है। इस जोड़े ने इस होटल की बुकिंग कन्फर्म कर दी है जिसके बाद वहा इस VIP शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शादी की खबर बहार आने के बाद अब इस कपल ने वेडिंग वेन्यू की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

सूत्रों के मुताबिक कपल ने शादी में तीन दिन की सिक्योरिटी के लिए 15 लाख रूपए खर्च करे है। खैर अब सलमान खान भी इसी इंतज़ार में है कि कटरीना कैफ की शादी हो भी रही है या नहीं और अगर हो रही है तो उन्हें इसका निमंत्रण कब तक आएगा। और अगर निमंत्रण आता है तो सलमान शादी में न आकर कटरीना विक्की के रिसेप्शन में तो ज़रूर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *