तेरे जैसा यार कहा, कहा ऐसा याराना। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे। आज शाहरुख़ खान और सलमान खान की दोस्ती देख कर लोगो को अब यही गाने याद आ रहे है। जिस तरह से बुरे वक़्त में सलमान खान अपने दोस्त शाहरुख़ खान के साथ खड़े हुए है, वो देखकर हर कोई इनकी दोस्ती की मिसाल दे रहा है। वैसे आपको यद् दिला दे कि ऐसा ही कुछ सालो पहले शाहरुख़ खान ने भी किया था। दरअसल 6 साल पहले साल 2015 में सलमान के घर जाने के दौरान शाहरुख़ खान की ये तस्वीर सामने आई थी। दरअसल शाहरुख़ खान ने काला हिरन मामले में सुनवाई से ठीक एक दिन पहले सलमान खान से मुलाकात करी थी।

इस बात से ये साफ़ है कि दोनों खान हमेशा एक दूसरे की पीठ थपथपाते आए है, चाहे लोग उनकी दोस्ती के बारे में कुछ भी कहे। और बस यही नहीं, कई बार सलमान और शाहरुख़ ने अपने प्यार के बंधन का सबूत दिया है। चाहे वो एक दूसरे की फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक दूसरे को सपोर्ट देना हो, अर्पिता खान की शादी हो, सोनम कपूर का रिसेप्शन हो, बिग बॉस का मंच हो या फिर पठान और टाइगर 3 में कोलब्रेशन। सलमान खान और शाहरुख़ खान का रिश्ता समय-समय के साथ मजबूत होता आया है।
इतना ही नहीं, बल्कि एक किस्सा तो ये भी है जिसे शाहरुख़ ने खुद दुनिया को बताया है। शाहरुख़ खान ने बताया कि जब वो नए नए मुंबई में आए थे, तब सलमान खान का परिवार ही था जिनकी वजह से उन्हें नए शहर पर थोड़ा भरोसा हुआ था। शाहरुख़ खान ने तब ये भी कहा था, कि आज वो जो भी है सलमान खान के परिवार की वजह से है। शाहरुख़ ने ये बात तब बताई थी जब वो सलमान खान के शो दस का दम में आए थे। शाहरुख़ ने तब बताया था कि सलमान के पिता की वजह से ही उन्हें ये दौलत शोहरत और प्यार मिला है।
शाहरुख़ ने कहा था ‘जब मैं पहली बार मुंबई आया था तो एक संघर्ष करने वाला एक्टर था। तब सलमान खान के घर पर ही मैंने खाना खाया था। सलीम खान जी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था। उन्ही की वजह से मैं शाहरुख़ खान बन पाया हूँ।’ और यही कारण है कि जब आज शाहरुख़ खान के ऊपर मुसीबत आई तो सलमान खान और उनका परिवार शाहरुख़ के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। यही वजह है कि आज सलमान-शाहरुख़ के फैंस इनकी दोस्ती की तारीफ करने नहीं थक रहे है।