March 28, 2023

सलमान चाचू को अपनी जान से प्यारा है भतीजा, टाइगर 3 फिल्म की बड़ी ज़िम्मेदारी

जैसा कि आप जानते है कि सलमान खान रूस में टाइगर 3 की शूटिंग ज़ोरो शोरो से कर रहे है। आपको बता दे कि सलमान खान के साथ उनके भतीजे सोहैल खान के बेटे निर्वान खान भी रूस में है। मगर आपको बता दे कि निर्वान खान एक ख़ास वजह से सलमान के साथ रूस आये है। दरअसल सलमान खान ने निर्वान खान को टाइगर 3 में दी है एक बड़ी ज़िम्मेदारी और यह ज़िम्मेदारी है असिस्टेंट डायरेक्टर की। अपने चाचू की फिल्म टाइगर 3 के ज़रिये निर्वान खान फिल्म मेकिंग में कदम रखने जा रहे है। इस फिल्म से जुड़े लोगो ने बताया निर्वान फिल्मो के साथ बेहद जल्द जुड़ने वाले है।

इस 21 साल के लड़के ने एक फिल्म निर्माता बनने का और इस काम का पहले से एक्सपीरियंस लेने की तैयारी कर ली है इसीलिए वह असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में यहाँ आये है। टेक्निकल चीज़े सिखने के अलावा वह सेट को कैसे लगाना है यह भी सिख रहे है। वह पूरे डिपार्टमेंट के साथ मिल जल रहे है और सारे स्टार्स के साथ भी जुड़े है। इतना ही नहीं सूत्रों ने यह भी बताया की निर्वान को रूस लेजाना सलमान खान का ही आईडिया था। उन्होंने कहा कि वह सलमान थे जिन्होंने निर्वान को अपने साथ ले जाने का सुझाव दिया।

उन्होंने सोचा कि इस फिल्म का विशाल होना उन्हें एक अच्छा एक्सपीरियंस देगा और इस फिल्म का करू उन्हें एक अच्छा आईडिया देखा फिल्म डायरेक्ट करने का। सलमान इस चीज़ का भी ध्यान रख रहे है कि निर्वान सही चीज़ चुन रहे है और जितना हो सके उतना सीख भी रहे है। ज़ाहिर है कि सोहैल खान के बेटे निर्वान के लिए यह एक बोहोत बड़ा ब्रेक है। खेर आपको बतादे कि रूस में फिल्म की शूटिंग एक एक्शन सीक्वेंस के साथ शुरू हुई।

इस बारे में सोर्स ने बताया कि “मनीष शर्मा जो कि इस फिल्म के निर्देशक है उन्होंने विदेश कि धरती पर एक एक्शन सीक्वेंस शूट किया है। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट को पूरा बहार ही शूट किया जायेगा और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। इस फिल्म की भारतीय और रुस्सियन टीम अच्छे से तैयार है और कोरोना के नियमो का भी पालन कर रहे है।

वैसे देखा जाये तो सलमान खान ने कई नए फ़िल्मी सितारों के बच्चो और नए स्टार्स को मौका दिया है मगर अब उनके घर के बच्चे की बारी है। लिहाज़ा अपनी मौजूदगी में सलमान निर्वान को ऐसे ऐसे मौके दिलवाएंगे जिससे निर्वान फिल्म डायरेक्शन में एक बड़ा नाम कमा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *