तोड़ी देर पहले हमने आपको बताया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने 52 लाख रूपए का घोड़ा जैकलीन फर्नॅंडेज़ को तोहफे में दिया था। और अब उस बात के परिणाम आने शुरू हो गए है। असल में 10 दिसंबर को जैकलीन फर्नॅंडेज़ बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ जाने वाली थी “दा दबंग” शो करने मिडिल ईस्ट में। लेकिन अब जैकलीन को इस शो से बहार कर दिया गया है क्युकी ऐसा लगता है कि अब आने वाले दिनों में मैडम जैकलीन ज्यादा वासस्थ होने वाली है। इंफोर्स्मेंट डिरेक्ट्रट उन्हें बुला सकती है, और भी कई जगहों से उन्हें बुलाया जा सकता है। इसीलिए नए लोगो को मौका मिल रहा है अब इस शो में।

शायद डेज़ी शाह को जैकलीन की जगह मौका मिल रहा है इस शो के अंदर। अब ऐसी खबरे आ रही है कि जैकलीन को बहार कर दिया गया है। वैसे दिसंबर का ये वही वक़्त होगा जब सलमान खान अपने पुरे गैंग के साथ मिडिल ईस्ट में पहुचे होंगे। इसमें जो पोस्टर्स इसके आए थे उसमे जैकलीन फर्नॅंडेज़ दिखाई दे रही थी। लेकिन अब जैसे कि लगातार अपडेट्स आ रही है सुकेश चंद्रशेखर वाले मामले की और ऐसा कहा जा रहा है कि मैडम जैकलीन को बार-बार बुलाया जा सकता है और उन्हें कई साड़ी सफाइयां देनी होंगी।
जैकलीन को जवाब देना होगा कि ९ लाख की पर्शियन कैट कहा से आयी, 52 लाख का घोड़ा कहा से आया। जैकलीन को 10 करोड़ के तोहफों का हिसाब देना होगा। तो ऐसे में उनको हो सकता है कि मिडिल ईस्ट जाने पर रोक लग जाये। हो सकता है कि जैकलीन को भारत से बाहर जाने से मना कर दिया जाए। ये वही देश है जहाँ पर वो आई थी अपना करियर बनाने। अपना करियर बनाते-बनाते वो किसी और ही चक्करो में पड़ गयी। उसके बाद जो सेल्फीज़ आई सुकेश चंद्रशेखर के साथ, आपने देखा कि किस तरह सुकेश के गाल पर किस कर रही थी जैकलीन।
जब पूछताछ हुई थी तो जैकलीन ने बताया था कि मैं एक पीड़ित हूँ इस मामले की और मुझे पूछ-ताछ के लिए बुलाया है। लेकिन अब इस विक्टिम के बारें में पता ये चल रहा है कि इन्होने महंगे तोहफे सुकेश से इकट्ठे कर लिए है। तो हो सकता है कि अब इस पीड़ित को बुलाया जाए कि आप अपनी सफाई दीजिये। तो इसीलिए फिलहाल जैकलीन फर्नॅंडेज़ सलमान खान के शो से बाहर हो गई है। अब जैकलीन पर टूटने वाला है मुसीबतो का पहाड़ क्युकी अब उन्हें बहुत सारे सवालो के जवाब देने है।
आप सभी जानते है कि 200 करोड़ का ये धोखाधड़ी का मामला है जिसमे सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है। तिहाड़ जेल में ही बंद रहते हुए उन्होंने बहुत से लोगो को कॉल किया और उन्हें फसाया। उसके बाद उन्होंने तिहाड़ जेल से ही एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ लूटने की कोशिश करी।